छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर एसोसिएशन का एकदिवसीय बैठक संपन्न हुआ

रायपुर (सशक्त पथ संवाद)। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का एक दिवसीय बैठक हांडी पर रायपुर डॉक्टर अशोक दुबे इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी एल साहू दुर्ग भूतपूर्व मेडिकल कॉलेज मेकाहारा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक विभाग प्रोफेसर ने किया।

कार्यक्रम में डॉक्टर काउंट सीजर मैटी जयंती, का कार्यक्रम धमतरी में मनाया गया था जिसकी समीक्षा किया गया कार्यक्रम में संगठन पर चर्चा हुई सदस्यता अभियान एवं सभी जिलों में कॉन्टिनेंटल मेडिकल एजुकेशन रखने हेतु चर्चा की गई है डोर टू डोर मेडिसिन उपलब्धता एवं डॉक्टर डी.आर. सिन्हा महासचिव द्वारा, वार्षिक आवक जावक की जानकारी दी गयी।

डॉ अशोक दुबे द्वारा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका से संबंधित चर्चा भी की गई कार्यक्रम में डॉ रमेश कुमार सोनसायटीछत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी, डॉक्टर के के देशमुख डॉक्टर बी.आर. देवांगन डॉक्टर संतोष बनपेला डॉ घनश्याम साहू रोशन वर्मा डॉक्टर आरके वर्मा डॉक्टरआरके निषाद डॉक्टर हरीश कुरा हे, डॉक्टर एनपी जायसवाल डॉक्टर एके शर्मा डॉ विजय चंद्राकर डॉक्टर एनपी बंजारे डॉ नारायण लाल साहू एवं समिति के सभी पदाधिकारी गणों की उपस्थिति रही साथ ही सदस्यों की भी उपस्थित रही तदउपरांत, डॉक्टर यूके जाटवर ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *