लाइफवर्सिटी ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित हुई मीरा आर्ची चौहान

(मनोज जायसवाल)

-श्रीगणेश विनायक फाउंडेशन द्वारा बस्तर संभाग के तीन शिक्षकों को उनके महती योगदान के लिए दिया गया सम्मान

कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। श्री गणेश विनायक फाउंडेशन, रायपुर के द्वारा संभाग के 3 शिक्षकों को उनके अध्यापन कार्य के अलावा समाज में दिए गए योगदान व अन्य चिन्हाकित क्रियाकलापों के लिए इस वर्ष का लाइफ वर्सिटी ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बस्तर जिले से दो शिक्षक अफ़ज़ल अली व अकबर खान जबकि जिला कांकेर से यह सम्मान मीरा आर्ची चौहान को प्रदान किया गया। गणेश विनायक नेत्र चिकित्सालय रायपुर के खचाखच भरे सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के करकमलों से यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर बस्तर प्रतिनिधि के रुप में कांकेर जनपद सदस्य शिल्पा साहू भी मौज़ूद थीं।

समाजसेवा को प्रेेरित करती है, मीरा
डॉ मीरा आर्ची चौहान,हाई स्कूल करप, जिला -कांकेर में नव पदस्थ प्राचार्य हैं। वे क्षेत्र की लोकप्रिय साहित्यकार है ,उनकी पांच काव्य संग्रह अंशु,रेत पर लिखा दर्द,शबनमी बूंदों की तरह,शब्द बोलते हैं, गांव की वो पगडंडियां प्रकाशित हो चुकी हैं । काव्य की पगडंडियों से गुजरते हुए की संपादक,सृजन से शिखर तक ,भाग 1,2,3 की सह-संपादक हैं। विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक मंचों से जुड़ी हुई हैं।वृक्षारोपण ,इको क्लब,बाल विज्ञान कांग्रेस व विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी हुई हैं और लगातार बच्चों को समाज सेवा के कार्यों के लिए प्रेरित करती है।राज्य शिक्षक सम्मान 2018और राज्य शिक्षक स्मृति सम्मान 2022 में प्राप्त कर चुकी हैं।

 

चित्र—पुरस्कार ग्रहण करते शिक्षिका‚साहित्यकार डॉ. मीरा आर्ची चौहान ।

शिक्षकों ने इसे कार्यक्रम को यादगार बताया और कहा कि पुरुस्कार पाना लक्ष्य नहीं है लेकिन हम आकर कई ऊर्जावान सेवा निवृत शिक्षकों से व कई क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले विभूतियों से मिल पाये व इस प्रकार के सम्मान के मिलने से नई ऊर्जा अवश्य मिलती है ।उन्होंने जनपद सदस्य कांकेर शिल्पा साहू का विशेष आभार माना और भविष्य में इस तरह के कार्य हमेशा करते रहेंगे, ऐसा विश्वास भी उन्हें दिलाया।

चित्र—सम्मान के बाद प्रफुल्लित मुद्रा में डॉ. मीरा आर्ची‚अकबर खान एवं अफजल अली ।

 

मोतियाबिंद मुक्त भारत को साकार करेगी संस्था
फाउंडेशन के डॉ अनिल के गुप्ता, डॉ नरेंद्र पांडे व उदय भान सिंह चौहान ने बताया कि संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षाे से सक्रिय है। हमारा लक्ष्य मोतियाबिंद मुक्त भारत हो, जिसके लिए फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रही है। हम आंखों के मरीजों को न केवल निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराते हैं बल्कि उन तक स्वयं पहुंचते भी है। विद्यालय, कम्पनी, ग्रामीण व शहरी स्लम क्षेत्र तथा ट्रक या बस चालक ऐसे पांच जगहों को हमने चिन्हित किया है और इन स्थानों पर हमारी टीम पहुंच कर उनके आँखों की जाँच करती है और पर्याप्त उपचार मुहैया कराती है। इसी कड़ी में समाज के मुख्य दिशा निर्देशक हमारे गुरुजनो का सम्मान उसी दिशा का एक और निर्णायक कदम है, उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूरे राज्य से हमने उत्कृष्ट शिक्षको की पहचान कर उन्हें लाइफ वर्सीटी ज्ञानदीप सम्मान प्रदान किया गया।

संचालक डॉ पांडे ने बताया कि जगदलपुर के अफ़ज़ल अली व्यायाम अनुदेशक हैं, उन्होंने ने अपने मूल कार्यों के अलावा अपने अभिनय, गायन व विभिन्न मंच संचालन से समाज को नई दिशा दी है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चार बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार मिला, गायन में बीते 3 दशकों से सक्रिय हैं और बस्तर समेत भारत के अन्य स्थानों पर महत्वपूर्ण अवसरों पर मंच संचालन किया। महामहिम राष्ट्रपति महोदय, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रियंका गाँधी के अलावा सुधा चंद्रन, रोशनी चोपड़ा, काकरोक्स, सोनल चौहान, कॉमेडियन वी आई पी, खयाली, सिंगर अनूप जलोटा, अमित साना, मोहम्मद अजीज जैसे कई मशहूर हस्तियों के साथ उन्होंने मंच साझा किया है।

चित्र—पुरस्कार ग्रहण करते शिक्षक व्यायाम अनुदेशक अफ़ज़ल अली ।

सोख्ता गढ्ढा का कान्सेप्ट दिया शिक्षक अकबर ने
वही अकबर खान राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक है उन्होंने सोख्ता गड्ढा जैसा नया कॉन्सेप्ट बच्चों को दिया जिसमें वे अपने आसपास ज़मीन पर गड्ढे करते हैं इससे बरसात का पानी बहने की बजाए इनमें सोख लिया जाता है, वाटर हार्वेस्टिंग का यह बढ़िया उदाहरण है। खान सर ने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर लगाम कसने भी एक मुहिम चलाया है प्लास्टिक कचरों को वे इकट्ठा करवाते है और एक बॉटल के बदले उन छात्रों को एक पेन उपहार स्वरूप देते है इस तरह उन्होंने तीन हजार बोतले एकत्रित कर लिया है। इनके नेक कार्यों की चर्चा पूरे बस्तर संभाग के साथ प्रदेश भर में है। उनका उद्वेश्य प्लास्टिक मुक्त जगदलपुर बनाने का है।

चित्र—पुरस्कार ग्रहण करते शिक्षक अकबर खान।

———————

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 05 दिसंबर 2025 शुक्रवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….   05  दिसंबर  2025 शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ————————– संपादकीय— ख्यातिप्राप्त और सुन्दर अभिनेत्रियों में से एक ”नादिरा”  आज  जन्म दिवस पर सादर ….…

आज की टॉप 10 खबर 04 दिसंबर 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….   04  दिसंबर  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल ————————– संपादकीय— 60–70 के दशक में धुम मचाने वाले मशहुर अभिनेता शशि कपुर  आज 8 वीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *