
27 जनवरी 2025 सोमवार🙏
✍️मनोज जायसवाल
01. जिले के अंतागढ नगर पंचायत के लिए कांग्रेस नगर पंचाायत अध्यक्ष प्रत्याशी सूर्यश नेताम (गुड्डा) के स्थान पर अब उनकी मां कुंती नेताम कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी जो फैसला पार्टी द्वारा लिया गया है।
02. जिले में अब पत्रकार भी नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव मैदान में होंगे। तारतम्य भानुप्रतापपुर जनपद क्षत्र क्रमांक 11 से पत्रकार जावेद खान द्वारा नामांकन फार्म खरीदा गया है। पत्रकारिता के लिए मुखर रहे पत्रकार अब सियासी खिलाडियों को शायद मात देंगे ऐसा लग रहा है।
03. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2024-25 के अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन व्यय सीमा का निर्धारण करने अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा का परीक्षण एवं जांच करने हेतु नगरपालिका तथा नगर पंचायतों के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया है। जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत अध्यक्ष पद हेतु लेखाधिकारी श्री टी.राजेश्वर राव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के सहायक लेखाधिकारी सत्येन्द्र केजी और सहायक ग्रेड-03 श्री ऋषि देवांगन को निर्वाचन व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया है।
इसी प्रकार नगर पंचायत चारामा के लिए अध्यक्ष पद हेतु उप कोषालय अधिकारी दुष्यंत कुमार, लेखापाल श्री गजेन्द्र कुमार साहू और अभीराम बर्मन को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर हेतु उप कोषालय अधिकारी श्री लुमन साहू, सहायक ग्रेड-02प्रकाश मेश्राम और सुरेश साहू तथा नगर पंचायत अंतागढ़ हेतु उप कोषालय अधिकारी श्रीमती निधि शोरी, लेखापाल श्री बालाजी रजक तथा सहायक ग्रेड-03 श्री शैलेन्द्र कुमार सर्फे को व्यय संपरीक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा नगर पंचायत पखांजूर के लिए लेखापाल अभिमन्यु दिलहनिया, श्री कालाचल पाल और सहायक ग्रेड-02 संजय नेताम को अध्यक्ष पद हेतु व्यय संपरीक्षक नियुक्त गया है। उपर्युक्त नियुक्त निर्वाचन व्यय संपरीक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित रिटर्निंग आफिसर के नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे।
– कांकेर नगरपालिका चुनाव के लिए प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति सुनिश्चित बताते हैं, वहीं चुनावी मौसम के महीने भर पूर्व से ही कोई पार्टी चुनाव में टिकट नहीं देने पर निर्दलीय के रूप में जनता की सेवा के लिए चुनाव लडने का पूर्ण मानसिकता बनाने वाले नगर के माहुरबंद पारा निवासी नगर के जाने माने समाजसेवी मोहन सेनापति गत दिनों ही आम आदमी पार्टी का दामन थाम पार्टी प्रवेश किया। निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ से उनके नाम का अधिकृत घोषणा ही बाकी था कि कल से अचानक अज्ञातवास में संभवतया चले गए। कहां गए के सवाल पर कोई बताने तैयार नहीं है। बताया यह जा रहा था कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि वो चुनाव लडे। यदि लडने को तैयार भी हैं, तो वे उन्हें समर्थन देकर बैठ जाए। पर यह बात उन्हें गवारा नहीं था। उनसे संपर्क साधने जब यह प्रतिनिधि उनके निज निवास गया तो घर में ताला लगा हुआ है।
नामांकन फार्म खरीदा गया कि नहीं। हालिया चुनाव में उनके समर्थन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चुनावी प्रचार प्रसार के लिए तैयार बैठे हैं,लेकिन उन्हें भी नहीं पता कि ऐन वक्त सेनापति कहां चल दिये।
04. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की एक और अभिनव पहल ‘मावा मोदोल’ के तहत जिले के युवाओं के लिए सीजी पीएससी मैराथन टेस्ट सिरीज की परीक्षा आज से प्रारंभ होकर 06 फरवरी तक प्रति दिवस विषयवार आयोजित होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त परीक्षा विषयवार अलग-अलग तिथि को प्रति दिवस दो घंटे सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 11 दिवस तक जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रश्न पत्र तैयार कराया जा रहा है तथा मैराथन टेस्ट सीरीज के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है।
05. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में आगामी नगरीय निकाय आम निर्वाचन- 2025 में मतदाता जागरूकता अभियान ‘स्वीप’ कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं, कॉलेजों, हाट-बाजार एवं चौक चौराहों में ईव्हीएम के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
06. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय में इस वर्ष भी नागरिक 11 एवं कलेक्टर 11 के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन शा.भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ांगन में किया गया। कलेक्टर-11 के कप्तान कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में 84 रन बनाया गया। जवाब में नागरिक-11 के कप्तान कांकेर विधायक आशाराम नेताम के नेतृत्व में निर्धारित 8 ओवरों में 51 रन ही बना सकी। इस प्रकार कलेक्टर-11 ने 33 रन से मैच को जीता।
07. नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु नाम निर्देशन पत्र का आज पांचवे दिवस नगरपालिका परिषद कांकेर अंतर्गत पार्षद के लिए 19 और नगरपालिका अध्यक्ष हेतु 02 सम्भावित अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र क्रय किया। नगर पालिका परिषद कांकेर अंतर्गत पार्षद पद हेतु आज 31 और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 01 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका आम निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन की अंतिम तिथि मंगलवार 28 जनवरी निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 29 जनवरी तथा नाम वापसी की तिथि 31 जनवरी दोपहर 03 बजे तक, मतदान तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी को होना तय है। नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए सुबह 10 से सायं 5.30 बजे तथा 03 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं। इसी तरह जिले की नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में भी नाम-निर्देशन पत्र के विक्रय एवं भरे हुए प्रपत्र को प्राप्त की प्रक्रिया जारी है।
08. 33वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल केंवटी जिला कांकेर के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत अंतागढ़ विकासखण्ड के 30 ग्रामीण युवकों एवं कृषकों के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल के कमाडेंट महेन्द्र ठाकुर ने अपने उद्बोधन में तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर युवकों को व्यवसायिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए खेती के साथ-साथ मुर्गीपालन, बकरी पालन, सूकरपालन, मछली पालन, सब्जियों की खेती आदि करने हेतु प्रोत्साहित किया।
09. आज चारामा नगर वार्षिक मेले का दूसरा दिन शांतिपूर्ण सम्पन्न हो रहा है। मीना बाजार झुले में युवाओं की सर्वाधिक रूचि रही। कल रविवार को एक हृदयविदारक घटना तब सामने आई थी, जब ऑटो पार्ट्स के संचालक परमेश्वर नेताम की करंट लगने से मौत हो गई। श्रीनेताम बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सड़क किनारे अपना सर्विसिंग सेंटर चलाते थे। शाम तकरीबन 5 बजे गाड़ी की धुलाई के लिए स्वीच चालू करते समय उन्हें करंट लगा। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
10. चारामा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे भुनेश्वर नागराज को पुनः टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश जुनून बढ गया है। वैसे भी पूर्व से ही लोगों को लग रहा था कि उन्हें ही टिकट दिया जायेगा। इस नाम के साथ किसी प्रकार का असंतोष नहीं देखा जा रहा है। कांकेर नगर पालिकाध्यक्ष के लिए अरूण कौशिक को पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर लोगों में हर्ष। मिलकर कार्य करने की बात कही जा रही।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।