कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
07 अक्टूबर 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
———————
संपादकीय—
”स्वर्णिम अतीत आस्था स्थल को मानने बाध्य करती है”
—चाहे लाख नकार लो साईंस भी मान ले यह भी हम नहीं कहते, पर निश्चित ही जो चीजें सत्य है और सत्य रहेंगी। हिंदुओं के प्रमुख धर्मग्रंथ रामायण एवं महाभारत की कथा पर भी आज भी कम मंथन नहीं होता। न जाने क्या क्या बयानबाजी भी सियासी जगत में दिए गए। पर इसी धरती में कहीं न कहीं प्रमाण मिल ही रहे हैं। राम सेतु पर बवाल हुआ, लेकिन हिंदु श्रद्वा के मुताबिक निश्चित ही रामायण काल का वही रामसेतु है,जिसका निर्माण राम भक्तों ने किया था। ज्वाला देवी, पाकिस्तान और भारत की सरहद पर भारत को बचाने वाली देवी माता का मंदिर जिसको पाक फौज ने खंडित किया था और उसका परिणाम तत्काल मिल गया। आसपास की पहाड़ियों में जहां सती के अंग गिरे थे और वह स्थान शक्तिपीठ कहलाये। बस्तर जैसे दूर्गम इलाके फरसगांव से आगे बड़े डोंगर की पहाड़ियों में भस्मासुर एंव मां दुर्गा की लड़ाई जहां शेर के नाखुनों के चिन्ह जो पत्थरों में उकर गए हैं तो माता के उस कठोर चट्टान में चिन्ह जैसे कितने ही लोगों की श्रद्वा को पूरी तरह विश्वास कायम करती तस्वीर क्या कम है? इससे बड़े प्रमाण की क्या जरूरत है। हिंदु धर्म में जहां कई लोग धर्मांतरण के फेर में हिंदु देवी देवताओं का अपमान भी कर चुके हैं। बचपने से एवं उनके पूर्वजों से हिंदु देवी देवताओं को मानने वाले कुछ लोगों पर ऐसा क्या पंथवादी विचार आ गया और ऐसा उनके मन में क्या ठूंस दिया गया कि वे इसी आस्था और श्रद्वा पर स्वयं कुदाली चलाने लगे। चमत्कार ना! जिसके लालच दिखा कर लोगों को डायवर्ट किया जाता रहा है। कर्म ही ईश्वर है और कर्म से विमुख होकर चमत्कार की दूनियां में बगैर कर्म के किसी भी जगह कुछ नही मिलना है। आस्था प्रगाढ़ रहे, प्रेम पावन रहे, ध्यान पूरा रहे आपका मन कभी दूसरी जगह दिग्भ्रमित नहीं होगा।पिछले कुछ समय से कांकेर जिले में भी धर्मांतरण पर तनाव की खबरें लगातार आ रही है। गावों में धर्मांरण कराने वालों पर प्रतिबंध के बोर्ड लगाये जा रहे हैं। धर्मांतरित परिवार और हिंदु धर्म के लोगों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर भी तनाव देखा जाता रहा है। अब तो यह मामला न्यायपालिका में भी चल रहा है।
—✍️मनोज जायसवाल

———————
01.कांकेर में ”अमृत खीर” के संग डॉ. गीता शर्मा के निज निवास पर काव्य प्रवाह के साथ मनाया शरदोत्सव।
—कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती जिला इकाई कांकेर के तत्वावधान में गत 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर डॉक्टर गीता शर्मा के निज निवास में शरद उत्सव महापर्व हर्षोल्लास एवं आनंद पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में संचालित हुआ। संस्कार भारती ध्येय गीत उपरांत प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें उपस्थित समस्त साहित्यकारों द्वारा शरद पूर्णिमा के महत्व को साझा करते हुए चंद्रमा के विभिन्न मानकों, बिम्बों, प्रतिमानों पर अपनी कविताओं का पठन किया गया। चंद्रमा, चमक- चमक, धमक -धमक बिखेरता । मयंक, अंक-अंक,संग, अंग, रंग बिखेरता । कला-निधि, निधि, विधि, चित्र, सचित्र उकेरता। चाँद रात -रात, बात कर प्रभात बिखेरता। चंद्रमा की 16 कलाओं का सुंदर चित्रण काव्य पाठ में देखने को मिला।

भगवान योग योगेश्वर श्रीकृष्ण के महारास लीलाओं तथा अमृत वर्षा की महिमा का रेखांकन काव्य प्रस्तुति में दिखाई दिया। सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने प्रेम की कविताओं में चांद का महत्व और इन्द्रधनुषी छटा को उकेरने का प्रयास किये वहीं शिवसिंह भदौरिया ने चांद का मुह टेढ़ा, कविता के माध्यम से धरती और आसमान के मध्य सापेक्ष स्थापित करने का प्रयास किये। संतोष श्रीवास्तव ने अपने खण्ड काव्य शरद वर्णन में भगवान श्री राम के वनवास काल की सुंदर व्याख्या करते हुए चंद्रमा पर अपनी कविता सबके समक्ष प्रस्तुत किये। राम शरण जैन ने शरदोत्सव में खीर का महत्व और स्वाति नक्षत्र के अमृत पान का महत्व, चकवा पक्षी की आसक्ति आदि पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ गीता शर्मा, जिनका संयोग से जन्मदिवस भी रहता है, अपने मुखारविंद से समस्त ग्रहों का महत्व, मानव जीवन पर प्रभाव, दशा दिशा का निर्धारण नवग्रहों का किस प्रकार से होता है उन पर विस्तृत व्याख्या करते हुए चंद्रमा के धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ज्योतिषीय महत्व को रेखांकित कर सुंदर काव्य पाठ एवं आशीर्वचन दिये। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रिजेन्द्र गंजीर ने चंद्रमा के अलग अलग रूपों, प्रतीकों, मानकों को सम्मिलित करते हुए काव्यपाठ किये।

संगीतमय प्रस्तुति के संग द्वितीय सत्र का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम अवधेश लारिया ने चाँद पर आधारित गीत चांद जैसे मुखड़े पे बिंदिया सितारा, प्रस्तुत किये। ततपश्चात श्रीमती एकता गुप्ता ने जाने कितने दिनों के बाद गली में आज चांद निकला, गीत से सदन सुहाना हो चला। श्री गुलराज शर्मा ने अपने अंदाज में आ चल के तुझे मैं लेके चलू एक ऐसे गगन, श्रीमती गायत्री शर्मा चलो दिलदार चलो चाँद के पार चलो गीत प्रस्तुत किये। श्रीमती रीना लारिया द्वारा आओ तुम्हें चांद पे ले जाए प्यार भरे सपने …मनमोहक गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान किये। डॉ गीता शर्मा का जन्मोत्सव, शरदोत्सव के अमृत खीर का स्वाद एवं स्वादिष्ट भोजन के साथ अविस्मरणीय रहा। कार्यक्रम का समापन आज से पहले आज से ज्यादा खुशी यहाँ, गीत के साथ हुआ। कार्यक्रम में समस्त कला साधकों के संग रिया गुप्ता, सुश्री दीपम स्वामी उपस्थित रहीं। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन अवधेश लारिया जिला महामंत्री द्वारा किया गया।
———————
02.कुष्ठ पखवाडा के तहत प्रश्नोत्तरी के आयोजन में शासकीय गैंदसिंह महाविद्यालय चारामा,बीएससी फाईनल की छात्रा कु. याचना सिन्हा को मिला प्रथम ईनाम के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र।
– विगत 02 अक्टूबर गांधी जयंती से लेकर 8 अक्टूबर तक चलाये जा रहे कुष्ठ पखवाडा अंतर्गत शासकीय सामुदायिक अस्पताल द्वारा जन जागरूकता के संदर्भ विभीन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी संदर्भ शासकीय गैंदसिंह महाविद्यालय चारामा में आज 7 अक्टूबर को कुष्ठ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बीएमआ ओ.पी. शंखवार तथा कालेज के प्राचार्य के.के मरकाम द्वारा दी गई। कुष्ठ से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ जहां तकरीबन 60 छात्राएं शामिल हुई। सभी ने प्रश्न पत्र हल किये। इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाली छात्राओं को शील्ड,प्रमाण पत्र से सम्मान किये जाने का था। आयोजन में तत्काल उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई जहां इस महाविद्यालय में बीएससी फाईनल की छात्रा कु. याचना सिन्हा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके घर में उत्साह देखा गया और उन्हें ग्राम खैरवाही में भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। उन्हें बीएमओ प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ के द्वारा ससम्मान प्रमाण पत्र, मामेंटो प्रदान किया गया। याचना सिन्हा मेघावी छात्रा है, पिता खेती किसानी का कार्य करते हैं,लेकिन घर में शिक्षा के लिए हमेशा इन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। इसी तरह द्वितीय स्थान रखने वाली छात्रा भी बीएससी फायनल की छात्रा है,इन्हें भी प्रमाण पत्र मोमेंटो प्रदान किया गया। बाकी इस परीक्षा में भाग लेने वाली अन्य छात्राओं को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में कलम प्रदान की गयी। इससे पूर्व सभी छात्रों को कुष्ठ संबंध में जिले के कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर के संदेश के माध्यम शपथ लिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के लहना सिंह नायक(बीईटीओ) एस.दरो(एमपीएस) लेप्रोसी के नोडल ओ.पी. मिश्रा(नॉन मेडिकल असिस्टेंट लखनपुरी) सामाजिक कार्यकर्ता रमाकांत शर्मा लखनपुरी आदि उपस्थित रहे।

———————
03.जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन डाइट‚कांकेर में किया गया।
—छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रायपुर, एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन डाइट कांकेर में किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ डाइट उप प्राचार्य भुवन जैन, सहायक प्राध्यापक दिनेश साहू और धनराज टांडिया, विज्ञान संगोष्ठी जिला एवं जोन नोडल पुष्पांजलि ठाकुर द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता का विषय “क्वांटम युग का आगाज: संभावनाएं और चुनौतियां” था । जिसमें कांकेर जिला के 6 विकासखंड से 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।प्रतिभागियों द्वारा पोस्टर, चार्ट और पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण हुआ। विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता में कृतिका रामटेक कक्षा दसवीं शा.उ.मा.वि पखांजूर ब्लॉक कोयलीबेड़ा ने प्रथम और खुशबू साहू कक्षा दसवीं शा.उ.मा.वि. सेलेगांव ब्लॉक भानुप्रतापपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता में कुमारी मिथिलेश दुग्गा और बबली साहू शा. उ. मा. वि. मुरडोंगरी, प्रतिज्ञा खैरवार और लोकिता दुबे सेजेस दुर्गुकोंदल, करण हालदार शा.उ.मा.वि. पखांजूर, उज्जवल मरकाम शा. उ.मा.वि.देवगांव, रिया मरकाम शा.उ.मा.वि.भानबेड़ा, भास्कर दीवान सेजेस हल्बा, यागिनी मंडावी शा.उ.मा.वि.गोलकुम्हड़ा ने अपनी सहभागिता दी ।प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में व्याख्याता रुक्मणि छाटा, गंगेश्वर जांगड़े, डेमीन साहू एवं पंजीयन प्रभारी और कार्यक्रम संचालक ओमप्रकाश डड़सेना थे। कार्यक्रम में प्रभारी शिक्षक के.पी. कुर्रे , लीना सुधाकर, खेमलाल कटेंद्र, सीमा सोनवानी, मालती श्रीवास,शालू देवांगन,फ़त्ते सिंह मंडावी,
आशुतोष तिवारी, दीप्ति कौडो, मंजू ध्रुव उपस्थित थे। सभी प्रतिभागियों को कांकेर डीईओ रमेश कुमार निषाद, प्राचार्य पखांजूर अजय कुमार सेन, प्राचार्य सेलेगांव मोहन लाल निषाद,समग्र शिक्षा लक्ष्मण कावडे, विनोद राजपूत, दिनेश देवांगन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया।

———————
04. प्रतिबंधित टेबलेट एवं सीरप बेचने वाले 02 फरार आरोपी अलग-अलग प्रकरण में पुलिस ने किया गिरफ्तार। नशीली टेबलेट एवं सीरप को उड़ीसा एवं रांची झारखण्ड, जिला धमतरी से खरीद कर लाकर बिक्री वाले 02 आरोपी गिरफ्तार।
—पुलिस की दी जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल (भापुसे) भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेड़ियो, अवैध शराब बिक्री, नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले के विरूध थाना कांकेर में दर्ज 02 अलग-अलग अपराध के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया ।

(1) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.06.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नया बस स्टेण्ड कांकेर बाजार शेड पहुंचकर तस्दीक किया गया बाजार शेड के सामने मोहम्मद नफीस खड़ा मिला जो की अपने हाथ में एक पीला रंग थैला रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर अपने आधिपत्य के थैला को बाजार शेड में छुपाने का प्रयास कर रहा था, मोहम्मद नफीस के आधिपत्य के थैला में प्रतिबंधित नशीली दवाई Paracetamol & Tramadol Hydrochloride Tablets I.P. & कंपोजीशन Paracetamol I.P. 325 mg, Tramadol Hydrochloride I.P. 37.5 mg प्रतिबंधित नशीली दवाई कुल -28 नग टेबेलेट एवं Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Cough Syrup COREX T-सीरप कंपोजीशन Triprolidine Hydrochloride I.P. 1.25 mg, Codeine Phosphate I.P. 10 mg कुल 08 नग प्लास्टिक सीसी में 100-100 उस सीरप बरामद हुआ आरोपी ने उक्त नशीली टेबलेट एवं सीरप को रांची झारखण्ड के शाहबाज उर्फ आफताब नामक व्यक्ति से खरीद कर बिक्री हेतु लाना बताया तथा नशीली दवाई बिक्री करना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र.190/2025 धारा 22 NDPS ACT कायम किया गया है प्रकरण में फरार आरोपी रोहित मण्डल पिता स्व.राखल मण्डल उम्र 25 वर्ष भानबेड़ा नीचेपारा थाना भानूप्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया आरोपी के से 01 नग मोटर सायकल, एक्सीस बैंक,पीएनबी बैंक, बैंक डिटेल लेना व खाता फ्रिज की कार्यवाही कराया गया है आरोपी मण्डल का मेडिकल दुकान किसी अन्य के नाम पर लाईसेंस होना पाया है लाईसेंस धारक के विरूध निम्नानुसार कार्यवाही की जा रही है पुछताछ के दौरान आरोपी रोहित मण्डल ने नशीली दवाई एवं टेबलेट उड़िसा व जिला धमतरी के मेडिकल दुकान से लाना बताया मामले में धारा 21,29 NDPS धारा समायोजित किया गया।

(2) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.09.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनेश कोर्राम निवासी अघन नगर कांकेर, राजकुमार सरकार निवासी राजापारा कांकेर तथा विधि से संघर्षरत बालक सभी अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ नशीली प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप रखकर नया बस स्टैंड बाजार डोम में बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर तस्दीक करने पर नया बस स्टैंड बाजार डोम में 03 व्यक्ति एक लाल काला रंग की स्कुटी के पास खड़े होकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे जो पुलिस वाहन को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ एवं गवाहान की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में पुलिस द्वारा गवाहो के समक्ष 1.संदेही दिनेश कोर्राम के नीला रंग के जींस पाकेट से नीला रंग के जींस पैकेट में रखा NITROSUN 10 टेबलेट 60 नग एवं ANYREX plus सिरप 02 नग शीशी व एक पुरानी इस्तेमाली लाल काला रंग का होण्डा डीओ स्कुटी क सीजी 19 बीपी 9711 एवं उसके डिग्गी में रखा NITROSUN10 टेबलेट 42 नग एवं ANYREX plu सिरप 02 नग शीशी तथा एक पुरानी इस्तेमाली क्रीम कलर का वन प्लस नाॅर्ड सी.ई. लाईट मोबाईल कुल मादक पदार्थ नशीली NITROSUN10 टेबलेट 102 नग एवं ANYREX plu सिरप 04 नग शीशी संदेही की आधिपत्य से बरामद हुआ तथा संदेही राजकुमार सरकार के ग्रे कलर के लोवर पाॅकेट से NITROSUN 10 टेबलेट 50 नग एवं ANYREX plu सिरप 02 नग शीशी एवं एक पुरानी इस्तेमाली विवो 1818 मोबाईल संदेही की आधिपत्य से बरामद हुआ एवं विधि से संघर्षरत् बालक के काला रंग के लोवर पाकेट से NITROSUN10 टेबलेट 50 नग एवं ANYREX plu सिरप 02 नग शीशी बरामद हुआ विरूद्ध अपराध क्र.357/2025 धारा 21,22 ,29 NDPS ACT कायम किया गया है संदेहियों से पुछताछ के दौरान अपने साथी अल्ताफ (खिलौड़ी) निवासी कांकेर, वरूण नेताम निवासी कांकेर, निमेश मेहरा निवासी टिकरापारा संतोषी मंदिर के सामने कांकेर के साथ ग्राम पोड़ी उड़ीसा के राजु मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाकर योजना बनाकर लाभ अर्जित करने के लिए कांकेर शहर में बिकी करना बताये पता तलास के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी मोहम्मद अफताब कल्लोड़ी उर्फ अल्ताफ खिलौड़ी पिता मोहम्मद जावेद कल्लैड़ी उम्र 27 वर्ष निवासी संजयनगर कांकेर हालः- हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी म.न.ईवीएस-125 थाना कांकेर को दिनांक 07-10-2025 को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरणों के दोनों आरोपियों माननीय न्यायालय कांकेर में न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 07.10.2025 को पेश किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर, के नेतृत्व में, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी, प्रआर प्रआर.गितेश्वर कुलदीप, आरक्षक रंजीत नरेटी, शिव नेताम, एवं सायबर सेल प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया व प्रआर.मनीराम भोई का अहम भूमिका रहा है।
———————
05.समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की लंबित कार्यों की समीक्षा। सभी शासकीय कार्यालयों में ई-ऑफिस माध्यम से अनिवार्यतः कार्य करें : कलेक्टर
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों में लंबित एवं अपूर्ण कार्यों की समीक्षा करते हुए उनका निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी शासकीय कार्यालयों में फाइलों का मूवमेंट ई-ऑफिस के माध्यम से अनिवार्य रूप से करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार अब से सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस के ऑनबोर्डिंग के जरिए ही ऑटोमेशन किया जाना है। इसके लिए सभी जिला स्तरीय कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों को व्हीपीएन जारी किया जा चुका है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न एजेण्डों पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में एक से अधिक बैंक खाते संचालित हैं उन्हें बंद कराकर एक ही खाते में विभिन्न योजनाओं के तहत आबंटित राशि को जमा कराएं। इसके अलावा कलेक्टर ने एग्रीस्टैक पोर्टल में किसानों का पंजीयन और गिरदावरी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। आगामी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर उन्होंने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए इस सप्ताह के अंत तक अभियानपूर्वक लंबित प्रकरणों में तेजी लाने और ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। विशेष तौर पर राजस्व विभाग के प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकृत करने हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने एलडब्ल्यूई सर्वे, नियद नेल्लानार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल डिजिटल सेवा केन्द्र, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय सिकल सेल्स उन्मूलन कार्यक्रम, जन औषधि केन्द्र, पीएम जनमन, मातृ वंदना सहित केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की विषयवार समीक्षा की। साथ ही कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी के संबंध में तैयारियों को लेकर खाद्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ भानुप्रतापपुर हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

———————
06.प्राकृतिक आपदा पीड़ित तीन परिवारों को 12 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत।
—कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तीन परिवारों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपए के मान से 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। सरोना तहसील के ग्राम सारण्डा निवासी 55 वर्षीय हिराराम भास्कर की गड्ढा में गिरकर डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी श्रीमती चैतीबाई के लिए चार लाख रूपए स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सरोना तहसील के ग्राम बासनवाही की 62 वर्षीय कोमल नेताम की नाली में डूबकर मृत्यु होने के प्रकरण में उनकी पत्नी श्रीमती मानबाई हेतु चार लाख रूपए तथा कांकेर तहसील के ग्राम मोदे निवासी 50 वर्षीय श्रीमती देवकीबाई कोरेटी की सर्प काटने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम आश्रित प्रभुराम के लिए चार लाख रूपए की सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान हितग्राही के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
07.“बस्तर राइजिंग” अभियान 8 अक्टूबर से होगा प्रारंभ। बस्तर की प्रतिभा, संस्कृति और संभावनाओं को मिलेगा राष्ट्रीय मंच।
—छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग , बस्तर संभाग के सभी जिलों के जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से “बस्तर राइजिंग” नामक विशेष अभियान 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। दो सप्ताह तक चलने वाला यह अभियान बस्तर संभाग के सातों जिलों में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बस्तर की सांस्कृतिक, पर्यावरणीय और उद्यमशील क्षमताओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करना है। अभियान के दौरान विशेषज्ञों, युवाओं, शिल्पकारों और स्थानीय समुदायों के बीच संवाद, कार्यशालाएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।“बस्तर राइजिंग” का कारवां केशकाल, नारायणपुर, कोण्डागांव, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, चित्रकोट, बारसूर और जगदलपुर का भ्रमण करेगा। इस दौरान बस्तर की कला, हस्तशिल्प, कृषि, पर्यटन, खेल और शिक्षा से जुड़ी संभावनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा।अभियान का समापन रायपुर में “हार्मोनी फेस्ट 2025” के रूप में होगा, जिसमें बस्तर की प्रेरक कहानियाँ, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएंगी। यह आयोजन “दिल मेला – दिल में ला” थीम पर आधारित होगा। बस्तर राइजिंग का उद्देश्य है – बस्तर को संघर्ष की नहीं, संभावनाओं की भूमि के रूप में प्रस्तुत करना और वहां के नागरिकों के लिए वास्तविक अवसरों का सृजन करना।
———————
08.फार्म मशीनरी बैंक से आमदनी हुई बेहतर, खेती-किसानी हुई आसान, मिला स्वरोजगार।
—जिले में आधुनिक तकनीकी से कृषि करने का विस्तार तेजी से हो रहा है। परम्परागत कृषि पद्धति के स्थान पर आधुनिक और उन्नत तकनीकी से खेती-किसानी का कार्य होने लगा है। गांवों में अब फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना कर ग्रामीण युवाओं और उद्यमियों के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं उनकी आमदनी बेहतर होने लगी है। जिला मुख्यालय कांकेर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कोकड़ी (विकासखण्ड कांकेर) निवासी नरेश कुमार सिन्हा एक युवा कृषक है, जिन्होंने एम.ए तक शिक्षा प्राप्त कर खेती-किसानी को अपनाया है, उनके पास खेती का रकबा 6 एकड़ है, जिसमें वर्ष 2024 के पहले परम्परागत ढंग से कृषि कार्य करते हुए मात्र 03 लाख रूपये तक की आय प्रतिवर्ष अर्जित करते थे। उक्त परम्परागत पद्धति से कृषि कार्य करने से उत्पादन लागत अधिक एवं मुनाफा कम होता था, वहीं कृषि कार्य भी समय पर संपादित नहीं हो पाता था। जुलाई 2024 में कृषि अभियांत्रिकी कृषि विभाग के संपर्क में आकर कृषि यांत्रिकीकरण सबमिशन अंतर्गत फार्म मशीनरी बैंक के तहत उन्होंने कृषि यंत्र सेवा केन्द्र की स्थापना की, जिसके तहत चैन टाइप हार्वेस्टर 01 नग, ट्रैक्टर 01 नग, कल्टीवेटर 01 नग, सीडड्रिल 01 नग, स्प्रेयर 01 नग का क्रय बैंक ऋण के माध्यम से किया गया, जिसकी कुल लागत रूपये 42 लाख 42 हजार 500 है, जिसमें कृषि अभियांत्रिकी छ.ग. शासन से 10 लाख रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ। किसान श्री सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में उन्नत तकनीक से खेती कर वे अधिक मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं एवं क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी, तारसगांव, पिपरौद, नथियानवागांव, गौरगांव, पेटोली, पांडरवाही, बोदेली, लखनपुरी, अरौद, साल्हेटोला, पंडरीपारा, जैसाकर्रा, मललडोबरी, मनकेशरी, गढ़पिछवाड़ी, शाहवाड़ा के लगभग 455 कृषक फार्म मशीनरी बैंक के यंत्रों, मशीनों को किराये से प्राप्त कर उन्नत तकनीक से कृषि कार्य कर रहे हैं। इनसे वे धान कटाई, मिंजाई हेतु हार्वेस्टर का उपयोग करते हैं खरीफ एवं रबी फसल हेतु खेत की तैयारी समय पर उन्नत कृषि यंत्र से संपादित हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध मशीनों के किराए से कुल 35 लाख रुपये की आय प्राप्त हुई जिसमें डीजल, मरम्मत एवं अन्य कार्यां पर 21 लाख 5 हजार रुपए व्यय हुआ एवं 13 लाख 95 हजार रुपए की शुद्ध आय प्राप्त हुई, जिससे बैंक को 7 लाख 87 हजार रुपए का ऋण रिपेमेंट किया गया है। इस तरह फार्म मशीनरी बैंक के माध्यम से क्षेत्र के कृषक उन्नत तकनीक से कृषि कर अधिकतम फसल उत्पादन कर रहे हैं और अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। किसान श्री सिन्हा ने शासन की उक्त योजना के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि फार्म मशीनरी बैंक के जरिए उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी कृषि करने से स्वरोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम भी हुए। कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अधिक से अधिक क्षेत्र के लघु एवं सीमांत कृषकों को किराये पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराने कहा गया है।

———————
09.बिजली चोर, गद्दी छोड का बैनर लिये कांग्रेस द्वारा बिजली आफिस का घेराव किया गया।
-आज चारामा में कांग्रेस द्वारा बिजली चोर,गद्दी छोड का बैनर लेकर बिजली आफिस का घेराव किया गया, प्रदर्शन को देखते पुलिस द्वारा समता रंगमंच से बिजली आफिस जाने के मार्ग पर बेरीकेड्स लगा दिया गया था। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी अमित सिंह पठानिया, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस मोनिका मडरे के नेतृत्व में युंकाईयों ने जोरदार प्रदर्शन किया गया। भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी‚ पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य नरेंद्र यादव सहित में कांग्रेस के सभी पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं आम लोग मौजुद रहे। कांग्रेस का आरोप है कि लगातार प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्वि की जा रही थी, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा 400 युनिट तक हॉफ बिजली दी जा रही थी जिसे भी बंद कर दिया गया है, भारी भरकम बिजली बिल आने से लोग त्रस्त हो गये हैं।

———————
10.कलेक्टर जनदर्शन में जिलावासियों से मिले 29 आवेदन। प्राप्त आवेदनों को निराकृत करने अधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश।
—जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने आज अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर कुल 29 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए अग्रेषित किया। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में कोयलीबेड़ा विकाखण्ड के ग्राम मण्डागांव के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा ग्राम घोटिया से तरहूल, तरहूल से मुरावण्डी तक पहुंच मार्ग स्वीकृति के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। इसी प्रकार तथा ग्राम पंचायत बेलगाल के गाम मेहड़ा और ग्राम पंचायत माचपल्ली में नवीन धान खरीदी केन्द्र खोलने, ग्राम परसोदा में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के स्थान पर नया पोल लगवाने, राशन कार्ड बनवाने, शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, वन अधिकार पट्टा दिलाने जैसे विभिन्न प्रकार की मांगों व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ भानुप्रतापपुर श्री हेमचंद पहारे, जिला पंचायत के सीईओ हरेश मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय जितेन्द्र कुमार कुर्रे एवं श्री ए.एस. पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण मौजूद थे।

———————
विशेष—
जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने गांधी जयंती से प्रारंभ हुआ कुष्ठ जागरूकता सप्ताह। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाएगा सघन खोज एवं जांच अभियान।
—महात्मा गांधी का कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को मूर्तरूप देने के उद्देश्य से भारत शासन और छत्तीसगढ शासन के संयुक्त प्रयास से 2027 तक कुष्ठ मुक्त भारत का लक्ष्य रखा गया है। इसी तारतम्य में 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर लक्ष्य प्राप्ति हेतु कुष्ठ मुक्त कांकेर जिला बनाने के लिए 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक कुष्ठ जागरूकता सप्ताह चलाया जा रहा है।इस कुष्ठ जागरूकता सप्ताह के तहत कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जन-जागरूकता फैलाने के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा में व जिले के समस्त मिडिल से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों व कॉलेजों में, सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के संदेश व शपथ़ तथा सरपंच का उद्बोधन का वाचन किया जा रहा है जिससे लोग कुष्ठ रोग के संबंध में जागरूक बनें, इसके लिए आने वाले माह में कुष्ठ मुक्त भारत के लक्ष्य के लिए कुष्ठ मुक्त कांकेर जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा “सघन कुष्ठ जांच-खोज अभियान” चलाया जाएगा, जिसके तहत 14 दिवस तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन द्वारा घर-घर सघन भ्रमण कर परिवार के शत-प्रतिशत व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर कुष्ठ के संभावित रोगी का चिन्हांकन कर कुष्ठ रोगी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से सत्यापित कराकर तत्काल एम.डी.टी. का उपचार प्रारंभ किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह लक्ष्य जनभागीदारी के सहयोग से ही संभव है, इसलिए आम जनता इतना सहयोग करें कि जब सर्वेक्षण दल आपके ग्राम में भ्रमण करे, उस दिन अपने परिवार के सभी सदस्यों की जांच अवश्य कराएं। इसके अतिरिक्त कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण को पहचान कर संभावित कुष्ठ रोग की जानकारी मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व जो सुविधाजनक लगे, स्वास्थ्य अमला को इसकी जानकारी अवश्य दें।
कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण-
कुष्ठ रोग के प्रारम्भिक लक्षण के बारे में बताया गया कि जिस व्यक्ति के शरीर में दाग-धब्बे, शरीर के रंग से हटकर तेलिया-तामिया चमक हो, जिसमें संवेदना नहीं हो अथवा सुन्नपन हो, हाथ-पैर में झुनझुनी व मोटापन लगता हो, कुष्ठ रोग का संदेह किया जा सकता है। कुष्ठ रोग की जांच-उपचार सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क उपलब्ध है।उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला कुष्ठ सलाहकार के द्वारा कार्ययोजना तैयार कर कुष्ठ जागरूकता सप्ताह का कांकेर जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके पश्चात अगले माह “सघन कुष्ठ जांच-खोज अभियान” चलाकर 14 दिवस तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मितानिन द्वारा घर-घर सघन भ्रमण कर सभी परिवारों के शत-प्रतिशत व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कर कुष्ठ के संभावित रोगी का चिन्हांकन कर कुष्ठ रोगी का सतत उपचार किया जाएगा।
———————
शासकीय हाईस्कूल पुसवाड़ा में हृदयराम जैन की तृतीय पुण्यतिथि पर आयोजित न्योता भोज कार्यक्रम में कांकेर विधायक आशा राम नेताम शामिल होकर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की।

———————
— सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर के निर्देश अनुसार सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कांकेर के द्वारा 17 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जाना है उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी छत्तीसगढ़ शासन का आगमन होना है इस संबंध में 09 अक्टूबर दिन गुरुवार समय 12:00 बजे तहसील साहू सदन जैसाकर्रा चारामा में बैठक रखा गया है ।
———————
ग्राम सभा मे दी गई योजनाओं की जानकारी: युवाओं ने गांव के विकास पर दिया जोर: विधुत सब स्टेशन निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने मांग उठी
—भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बैजनपुरी में विशेष ग्राम सभा दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को ग्राम सभा प्रभारी माखन नेताम की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमे ग्राम सभा के एजेंडा अनुरूप पूर्व बैठक में पारित संकल्पों के क्रियान्वय पालन प्रतिवेदन पंचायत के आय व्यय की समीक्षा एवं अनुमोदन पिछले वर्ष विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत कार्यो का नाम प्राप्त राशि स्वीकृत राशि व्यय राशि एवं कार्यो की अधतन प्रगति का वाचन मनरेगा के तहत ग्रामीण परिवार द्वारा रोजगार की मांग तथा उपलब्ध कराए गए रोजगार की स्थिति की समीक्षा सामाजिक सहायता अंतर्गत पेंशन योजना जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन मौसमी बीमारियों के निदान व निराकरण पर चर्चा जागरूकता कार्यक्रम फैलाना ग्राम पंचायतों के कर अधिरोपण एवं संग्रहण की प्रणाली ऑनलाइन करने पंचायत पोर्टल का उपयोग पंचायत के वर्तमान पद अधिकारिर्यो तथा कर्मचारियों का लेखा हिसाब लेना अथवा बकाया राशि उनके नाम का वाचन सड़को पर आवारा पालतू मवेशियों के कारण हो रहे दुर्घटना को रोकने एवं मवेशी से होने वाले फसल नुकसान के सम्बंध में सभी संभव उपायों एवं प्रभावी व्यवस्था की चर्चा सड़को पर मवेशी खुला छोड़ने पर छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य अधिनियम की धारा 1993 के तहत जुर्माना शक्तिअधिरोपित करना पीएआई के तहत पंचायत डेटा साझा करना बाल विवाह मुक्त अभियान राष्ट्रीय पोषण माह पर चर्चा अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में सहकारी समिति के सदस्य बनने तथा उनकी सेवाओ के लाभ उठाने के सम्बंध में चर्चा ग्राम सभा की गतिविधियों को जीपीडीपी पोर्टल में एंट्री की जानकारी
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची द्वारा विभाग में संचालित केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना एग्रिस्टेक योजना अंतर्गत किसान आईडी कार्ड पंजीयन धान बिक्री पंजीयन रकबा संशोधन नॉमिनी पंजीयन वारिसान पंजीयन कृषक उन्नति योजनाअंतर्गत धान के अलावा अन्य फसल लगाने वाले किसानों को डिजिटल फसल सर्वे गिरदावरी एंट्री के उपरांत एकीकृत किसान पोर्टल में लैम्पस के माध्यम से पंजीयन करने वाले किसानों को प्रति एकड़ दस से ग्यारह हजार प्रोत्साहन राशि देने की जानकारी दी प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना पीएम सम्मान निधि योजना बीज उत्पादन योजना एवं आगामी रबी सीजन में चना गेहूं दलहन बीज सहकारी समिति में भंडारण एवं फसलों में लगने वाले किट व्याधि रोकथाम इत्यादि की जानकारी दी गई। ग्राम सभा मे युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया: ग्राम सभा मे बड़ी संख्या में युवा संगठन के सदस्यों की उपस्थिति रही विभिन्न विभागो के सभी योजनाओं को गंभीरता से सुनने के बाद सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को योजनाओं का लाभ छुटे हुए पात्र हितग्राहियों को देने की बात कही एवं उपस्थित विधुत विभाग के अधिकारियों को बैजनपुरी में स्वीकृत विधुत सब स्टेशन का निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने मांग की गई जिससे आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके विधुत सब स्टेशन बन जाने से क्षेत्र के किसानो एवं ग्रामीणों को बिजली सफ्लाई प्रयाप्त मिल सके ग्रामीण एवं युवाओं ने ग्राम विकास के लिए चर्चा कर कार्य योजना बना कर जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने बात रखी गई
ग्राम सभा मे ग्राम सरपंच सतीश कुरेटी उत्तम सिंहा दुर्गाप्रसाद कैमरों पुनेश चक्रधारी जीवन सलाम रामचंद गोडरा अकबर बंजारे दानेश्वर बंजारे कामेश्वर सिंहा किसान मित्र बीरेंद्र कुरेटी पंचायत सचिव आसमनी ध्रुव रोजगार सहायक सुल्ताना नेताम पटेल कोटवार विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारियों प्रदान बिहान संस्था के कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

———————
नोटः— खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।शुभ रात्रि… 🙏
—————-







