कांकेर में हर्षोल्लास से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

(मनोज जायसवाल)

—जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा गत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस समारोह का भव्य आयोजन पीएमश्री नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर के डोम में किया गया। देश प्रेम के प्रति जज्बा ही कहा जाएगा कि तकरीबन 800 लोगों की बड़ी संख्या से नरहरदेव का डोम भरा हुआ था। जिसमें अतिथिगण, स्कूली बच्चे, शिक्षक एवं शहर के आम नागरिक थे।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के आगमन और स्वागत के बाद कारगिल के वीर शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं श्रद्धांजलि मुख्य अतिथि और शहीद परिवारों के द्वारा किया गया ।

तत्पश्चात छत्तीसगढ राजगीत अरपा पैरी के धार… का गायन किया गया । जेपी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा स्वागतम्…. गीत प्रस्तुति के पश्चात कारगिल विजय दिवस का संक्षिप्त विवरण अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक भीखम साहू के द्वारा दिया गया । हिम साहू, अध्यक्ष मातृशक्ति अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा संगठन के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया ।

वीडियो— कारगिल दिवस मौके पर आयोजन की शुरूआत छत्तीसगढ राजगीत के साथ हुआ।

मंच में शहीद परिवार को आशाराम नेताम के द्वारा श्रीफल, शाल, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । उसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें कांकेर जिले के स्कूल के सभी छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस कारगिल विजय दिवस समारोह में अपनी प्रस्तुति देकर कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दिया ।

इस कार्यक्रम में जेपी इंटरनेशनल स्कूल, ट्रेनिंग ग्रुप कांकेर, सेंट माइकल, शहीद राम कुमार हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएमश्री नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, जेएस पब्लिक स्कूल, क्रीड़ा परिसर, जुपिटर वर्ल्ड स्कूल,पैराडाइज स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूलों ने भाग लिया।

वीडियो— कांकेर नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जेपी इंटरनेशल की स्कूली  छात्राओं ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक  प्रस्तुति दी।

कांकेर जिले में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के द्वारा मनाया गया यह कारगिल विजय दिवस एक यादगार के रूप में शहीदों के सम्मान के लिए जाना जाएगा जो इस दिवस पर सबका साक्षी बना। सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी स्कूल बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर उनको प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया ।

वीडियो— कांकेर विधायक आशा राम नेताम द्वारा शहीद परिवार एवं बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में नायब सूबेदार कौशल सिन्हा, अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के आयोजन समाप्ति की घोषणा के साथ आगंतुकों का आभार किया गया ।

ये थे‚ उपस्थित

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आशाराम नेताम, विधायक (विधानसभा क्षेत्र कांकेर), महेश जैन (जिला अध्यक्ष भाजपा), अरुण कौशिक अध्यक्ष (नगर पालिका परिषद जिला कांकेर), कैप्टन संजय शुक्ला (जिला संयोजक जिला सैनिक बोर्ड कांकेर),दीपक खटवानी (जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा), गिरधर यादव (महामंत्री शहर मंडल कांकेर), डॉ ईश्वर सिन्हा (जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ), अनूप शर्मा (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्रीमती शकुन लता जैन (पार्षद शिवनगर), दिनेश रजक (शहर मंडल अध्यक्ष भाजपा) ), ईश्वर कावडे (पूर्व कृषि सभा जनपद पंचायत कांकेर), पंचूराम नायक (जनपद सदस्य कोंडागांव), श्रीमती चित्ररेखा जैन (पार्षद जवाहर वार्ड), जयंत अटभैया (पूर्व पार्षद नेता प्रतिपक्ष), सुश्री शिल्पा साहू (जनपद सदस्य चवड़), दिनेश सिन्हा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर), मनोज सोनी (अलंकार ज्वैलर्स), राकेश शर्मा (गणपति टाइल्स), अनिल पटेल (पटेल कॉपियर्स), अजय पप्पू मोटवानी (समाजसेवी), राजकुमार फब्यानी (समाजसेवी), धर्मेंद्र देव (समाजसेवी), संरक्षक हवलदार बीके तोमर, जिला अध्यक्ष सूबेदार कौशल सिन्हा,सचिव हवलदार सोमेश यादव, उपाध्यक्ष हवलदार प्रकाश साहू, संगठन सचिव नायक टी.क.े जैन, कोषाध्यक्ष हवलदार अनूप कुमार जैन, सह कोषाध्यक्ष तरुण सिन्हा, मीडिया प्रभारी भीखम साहू, सह मीडिया प्रभारी हवलदार छगन सिंहा, सलाहकार सूबेदार अरविंद यादव, ब्लॉक प्रभारी कांकेर हवलदार संयोग, साहू एल के पटेल, ब्लॉक प्रभारी नायक हरिश्चंद्र नेताम, नायक गिरधारी नरेटी, प्रभारी नरहरपुर नायक सतीश जैन, हवलदार शकूर मेनन, ब्लॉक प्रभारी सरोना हवलदार ननकू राम साहू, संगठन के सभी सदस्य, मातृशक्तियां और बच्चे उपस्थित रहे ।

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

आज की टॉप 10 खबर 04 अगस्त 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 04  अगस्त  2025  सोमवार ✍️मनोज जायसवाल ——————-  संपादकीय— घुंघरू की तरह बजता ही रहा हूं मैं….. किशोर कुमार(गायक,अभिनेता,निर्माता निर्देशक,लेखक) आभास कुमार गांगुली जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *