आज की टॉप 10 खबर 28 जुलाई 2025 सोमवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
28 जुलाई 2025  सोमवार

✍️मनोज जायसवाल

——————– 

01.पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं अपूर्ण कार्यों की जिला पंचायत सीईओ ने की समीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश।

—प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरेश मंडावी ने 26 जुलाई शनिवार को निर्माणाधीन आवासों को समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने हेतु जनपद पंचायत सीईओ, विकासखण्ड समन्वयक, सरपंच एवं सचिवों की पंचायतवार योजना के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिव एवं जनप्रतिनिधियों को सहभागिता निभाते हुए हितग्राहियों को क्लस्टर आधार पर निर्माण सामग्री उपलब्ध करवाएं। साथ ही राजमिस्त्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर हितग्राहियों को प्रोत्साहित करते हुए समय-सीमा में आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा आरसेटी के माध्यम से दिए जा रहे राजमिस्त्री प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत के अधिक से अधिक युवाओं की प्रोत्साहित करते हुए प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश सरपंचों को दिए गए। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में वर्ष 2016-24 तक कुल 29207 आवासों की स्वीकृति की गई है, जिनमें से 26 हजार 643 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्ष-2024-25 में जिले को 37 हजार 932 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 30 हजार 103 आवासों को स्वीकृत करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है। स्वीकृत आवासों में जिले में कुल 05 हजार 262 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 24 हजार 841 आवास निर्माणाधीन हैं। योजनांतर्गत आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों को तीन किश्तों में कुल 1.20 लाख की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में जारी की जा रही है। स्वीकृति पश्चात प्रथम किश्त की राशि 40 हजार रूपए प्लिंथ स्तर तक आवास निर्माण के पश्चात 55 हजार रूपए एवं आवास पूर्ण होने के पश्चात 25 हजार रूपए की राशि जारी की जा रही है, जिससे हितग्राहियों को 25 वर्ग मीटर में पक्की छत एवं रसोई घर में गैस चूल्हे हेतु प्लेटफ़ॉर्म सहित आवास का निर्माण कराना है। साथ ही मनरेगा से अभिसरण के तहत 90 दिनों का मजदूरी भुगतान की राशि प्रचलित दर पर प्रदान की जा रही है। उन्होंने समीक्षा के दौरान पंचायत में अपेक्षाकृत प्रगति नहीं होने पर विकासखंड भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत कुल्हाड़कट्टा, विकासखंड अंतागढ़ के ग्राम पंचायत मुल्ले एवं विकासखंड नरहरपुर के ग्राम पंचायत देवगांव के पंचायत सचिव के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत बेलगाल एवं लक्ष्मीपुर के पंचायत सचिव का वेतन रोकने तथा विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत घोठा एवं चवेला, विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत डुमाली एवं सरंगपाल, विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत बांदे एवं विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत दमकसा के पंचायत सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश उप संचालक पंचायत को दिए।

——————– 

02.ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन 01 से 05 अगस्त तक।
—कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जिले के ग्राम पंचायतों में 01 से 05 अगस्त तक विशेष ग्रामसभा आयोजन करने के निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पंचायत उन्नति सूचकांक (2.0) वर्ष 2023-24 के लिए संग्रहित डाटा की प्रविष्टि पीएएल 2.0 पोर्टल में करने से पूर्व ग्राम सभा से अनुमोदन प्राप्त कर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जाना है। इसके अंतर्गत थीमवार व विभागवार एकत्रित डाटा का प्रमाणीकरण का एजेण्डा सम्मिलित करते हुए ग्राम सभा में लिए गए निर्णयों की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकार्डिंग कर वीडियो को ‘‘ग्रामसभा निर्णय’’ ¼GS NIRNAY½ मोबाइल एप में अपलोड किया जाना अनिवार्य है। विशेष ग्राम सभा के शेड्यूलिंग एजेण्डा व अन्य गतिविधियों को वाइब्रेंट ग्रामसभा पोर्टल में शत-प्रतिशत अपलोड करते हुए पीएएल 2.0 पोर्टल में एंट्री की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर तथा समय-सारणी बनाकर तिथि निर्धारित करें। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और ग्राम पंचायत के प्रत्येक पदधारी सरपंच तथा पंचों को दी जाए, जो अपने क्षेत्र के सदस्यों को विशेष ग्रामसभा में उपस्थित कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। साथ ही पंचायतों के द्वारा विशेष ग्रामसभा सम्मेलन की सूचना सार्वजनिक स्थल, सहगोचर स्थानों में चस्पा कर तथा मुनादी कराई जाकर सभी ग्रामसभा सदस्यों को दी जाए। साथ ही इस पर कार्यवाही कर निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिला कार्यालय को 07 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

——————– 

03.चारामा-हाराडुला पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर प्रतिबंधित रहेगा आवागमन।

— विकासखण्ड चारामा अंतर्गत ग्राम हाराडुला पुल क्षतिग्रस्त होने पर कलेक्टर   निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने पुल पर आवागमन प्रतिबंधित करने हेतु आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उक्त पुल के 8वें यूनिट के क्षतिग्रस्त हो जाने से अन्य यूनिट भी प्रभावित व कमजोर हो गए हैं, जिसके कारण पुल आवागमन योग्य नहीं रह गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण सेतु संभाग कांकेर ने इस संबंध में बताया कि चारामा-हाराडुला मार्ग 24/6 किलोमीटर महानदी पर विद्यमान पुल में बाढ़ के कारण 428.18 मीटर लम्बे जलमग्नीय बॉक्स टाईप पुल का 08वें नम्बर बॉक्स यूनिट का एप्रॉन क्षतिग्रस्त होने के कारण बॉटम स्लैब एवं टॉप स्लैब सिंक हो गया है। उन्होंने बताया कि पुल के 8वें यूनिट के क्षतिग्रस्त हो जाने से अन्य यूनिट भी प्रभावित व कमजोर हो गए हैं, जिसकी वजह से पुल आवागमन योग्य नहीं रह गया है। उक्त क्षतिग्रस्त पुल से भारी व हल्के वाहनों के आवागमन जारी रहने से गंभीर दुर्घटना और जानमाल का नुकसान हो सकता है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्रीक्षीरसागर ने यातायात एवं जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त उक्त पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद किया है।

——————– 

04.मृतक श्री राठौर के शव को पोस्टमॉर्टम हेतु बाहर निकाला गया।

— जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम जामगांव, इंदिरा आवासपारा निवासी   सोमलाल राठौर (40 वर्षीय) की गत 26 जुलाई की रात में मृत्यु हो गई थी, जिसके उपरांत मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अगले दिन 27 जुलाई को कर दिया गया था। मृतक के भाई   भुनेश्वर राठौर द्वारा उनकी मृत्यु पर आशंका जाहिर करते हुए कथित तौर पर अपने भाई की हत्या होने का संदेह व्यक्त करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर से मामले की जांच करने की मांग की गई थी। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण को संज्ञान में लेकर मृतक   सोमलाल राठौर के दफन किए शव को विधिवत् पोस्टमॉर्टम कराए जाने हेतु आज पुलिस की सुरक्षा के बीच अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) कांकेर की उपस्थिति में बाहर निकाला गया। मृतक के भाई की मांग अनुसार शव को निकालकर विधिवत् पंचनामा किया गया तथा डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग टीम मौजूद रही।

——————– 

05.आज  नरहरपुर विकासखंड के  ग्राम बहनापानी ( आंखीहर्रा  ) शिवशक्ति धाम में कावड़ यात्रा में  कांकेर विधायक आशा राम नेताम शामिल हुए।

——————– 

06.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत अपने प्रभार वाले ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांकेर ग्रामीण के आतुर गांव जोन में प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मंडल एवं सेक्टर कमेटी गठित किए।

——————– 

 07.”सुनहरे क़दम” संस्था ने मनाया सावन महोत्सव।

—सिंध समाज “सुनहरे क़दम” संस्था की महिलाओं ने  26 जुलाई की शाम बाफना लॉन में सावन का प्रोग्राम बड़े ही अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया। इसमें महिलाओं ने एक दूसरे को बिंदी, सिंदूर ,चूड़ी भेंट देकर सभी को बधाइयां दीं। प्रोग्राम में गेम भी हुए एवं सावन के विशेष गीत गाये गए। “सावन की रानी” का पहला खिताब महक अदानी ने जीता। दूसरा दीपा जवरानी ने प्राप्त किया। गेम में प्रथम कोमल लच्छानी, द्वितीय नेहा भाषवानी,तृतीय शोभा लालवानी ने जीता।प्रोग्राम में संचालन की अहम भूमिका निभाई रेशम वात्यानी ने। सुनहरे क़दम की अध्यक्ष सुनीता मोटवानी ने सभी को बधाइयां देते हुए नज़र के काले धागे बांधकर हमेशा इसी तरह एकता बनाए रखने की शुभकामनाएं प्रदान कीं । उल्लेखनीय है कि सिंध समाज की महिलाओं की इस संस्था “सुनहरे क़दम “द्वारा समय-समय पर नए-नए प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं ,जिनकी आम नागरिकों में अत्यंत प्रशंसा होती है।

——————– 

08.चारामा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता   प्यारे लाल देवांगन   की माताजी “श्रीमती सावित्री देवांगन”  का आज रात्रि 8 बजे आकस्मिक निधन हो गया है, वे 76 वर्ष की थी एवं विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी l माताजी का अंत्येष्टि कार्यक्रम कल 29 को प्रातः 11 बजे चारामा नगर के मुक्तिधाम में रखा गया है, अंतिम यात्रा निज निवास नाकापारा से मुक्तिधाम के लिए प्रातः निकलेगी।

श्रीमती सावित्री देवांगन‚चारामा

——————– 

09. आपसी रंजिश के चलते कांकेर में युवक की हत्या कर दी गई। युवक पर चाकु से ताबडतोड हमला किया गया। कांकेर पुलिस आरोपियों  की तलाश में जुट गई है‚ आरोपी जल्द पकड में आ सकते हैं।

——————– 

10. कल 29 जुलाई को भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ का विशेष कार्यक्रम होने जा रहा है‚जहां अधिकाधिक संख्या में पिछडा वर्ग समाज के लोग आयेंगे। लखनपुरी क्षेत्र में भाजपा किसान मोर्चा के विजय मंडावी  लोगों को जोडने पूरी गंभीरता से लगे हुए हैं।

——————– 

टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

——————-

Related Posts

आज की टॉप 10 खबर 06 अगस्त 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 06  अगस्त  2025  बुधवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  संपादकीय- समय चक्र आप पर भी आयेगा…. प्राकृतिक आपदाएं कभी बता कर नहीं आती, गाज कहीं…

आज की टॉप 10 खबर 05 अगस्त 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 05  अगस्त  2025  मंगलवार ✍️मनोज जायसवाल ———————  विशेष— जिले मे लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *