सावन महोत्सव में ‘वॉइस ऑफ कांकेर’ के प्रथम विनर संदीप सिंह ठाकुर रहे

(मनोज जायसवाल)

“सावन की परी” में विनर नीलिमा बघेल प्रथम रनअप रही।

कांकेर(सशक्त पथ संवाद)।सृष्टि फाउंडेशन के द्वारा सावन महोत्सव एवं वॉइस ऑफ कांकेर कार्यक्रम का आयोजन 2 अगस्त शनिवार 01 बजे से शहर के पुराना कम्युनिटी हॉल में “सावन की परी, रानी और महारानी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर की युवतियों एवं सभी महिलाओं में सांस्कृतिक चेतना, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत कांकेर विधायक आशा राम नेताम‚ श्रीमती सावित्री मांडवी भानुप्रतापपुर, श्रीमती सियो पोटाई अध्यक्ष जिला सहकारी संघ कांकेर, विजया लक्ष्मी कौशिक पूर्व पार्षद उदयनगर, उंगेश्वरी उईके,ज्यूरी जज एवं अन्य के हाथोंसरस्वती वंदना आरम्भ किया गया। प्रथम प्रस्तुति के रूप में कांकेर रामनगर ककी प्रज्ञा यादव द्वारा कथक नृत्य किया गया।

पारंपरिक हरियाली से संबंधित गानों के साथ सावन के गीतों के साथ समस्त प्रतिभागियों द्वारा रैंप वॉक, नृत्य , संगीत किया गया निर्णायक के रूप में श्रीमती शैल उईके कांकेर, आयशा भाटापारा द्वारा प्रतिभागियों का मूल्यांकन पहनावे, आत्म-प्रस्तुति, रचनात्मकता और मंच पर प्रदर्शन के साथ उनके प्रश्नों के उत्तरों के आधार पर किया गया है। सावन महोत्सव में “सावन की परी” में विनर नीलिमा बघेल,प्रथम रन अप‚ रूपल गुप्ता, द्वितीय रनअप शीशमिता साहू ने अपने नाम किया।सावन की रानी में विनर प्रज्ञा यादव प्रथम रन अप‚ दीपशिखा साहू , द्वितीय रनअप‚ विनीता महाराना ने अपने नाम कियासावन की महारानी में विनर अरुणा ठाकुर, प्रथम रनअप‚ पिंकी हिरदानी, द्वितीय रन अप‚ प्रभा जैन ने अपने नाम कियाकैटवॉक प्रतियोगिता में अन्नू गुप्ता, सुमन नेताम, रुचि नाग, इंदु साहू ने भाग लिया जिनमें अन्नू गुप्ता को टीयारा पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों एवं दर्शकों के लिए विभिन्न खेल का आयोजन किया गया जिसमें टास्क गेम में उंगेश्वरी उईके, प्रभा जैन, कुर्सी दौड़ में प्रथम स्मृति सिन्हा, द्वितीय रुचि नाग ने अपना परचम लहराया जिन्हें संस्थान के माध्यम से विभिन्न पुरस्कार दिया गया। सृष्टि फाउंडेशन द्वारा अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देना वाले संस्थाओं एवं व्यक्ति विशेष को सम्मानित किया गया जिसमें सीयो पोटाई, अजय मंडावी, कमला गुप्ता, राजेश शर्मा‚ रूपेंद्र बेस, श्रीमती विजयलक्ष्मी कौशिक, उंगेश्वरी उईके, चित्रलेखा जैन, शकुंतला जैन, हर्षा कोठारी, रास गरबा, सखी संगनी ग्रुप, लायनस कल्ब, सुनहरे कदम को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की संध्या में वॉइस ऑफ कांकेर का आयोजन किया गया‚ जहां संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम संदीप ठाकुर, द्वितीय कमलेश सेन, तृतीय स्थान पर काजल कोठारी ने अपना स्थान बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आशाराम नेताम एवं सावित्री मांडवी द्वारा कार्यक्रम को भव्य बताते हुए महिलाओं को इस मंच तक जोड़ने की तारीफ संस्थान के लिए किया गया साथ ही इस प्रकार के आयोजन कांकेर शहर में सृष्टि फाउंडेशन करते रहने इसके लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रायोजक के रूप में गिरीश फैबियानी प्रतिष्ठान गिरीश इलेक्ट्रॉनिक का सहयोग रहा प्रथम पुरस्कार नीलम सुजुकी के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार वृन्दावन स्वीट्स के सहयोग से तृतीय एवं विभिन्न पुरस्कार ओम साई मोबाइल के सहयोग से प्रदाय किया गया। साथ ही गोविन्दम क्लॉथ ,गायत्री टेंट हाउस, मधु ऑटो पार्ट्स, मधु आर्ट्स, अनुमेहा ऐंटीक्स, कोठारी पेट्रोल पम्प, मनोहर मोबाइल, पीताम्बरा, रास गरबा, स्टेटस क्लॉथस का विशेष सहयोग रहाआयोजकों समिति में श्रीमती ममता प्रसाद, सुश्री विमी साहू, सुश्री स्वाति पट्टवी, संयोजक सुशील पोटाई , संरक्षक नितिन पोटाई जी एवं टीम सहयोग  के रूप में श्रीमती भावना हड़प, सुश्री वर्षा पोया, श्रीमती कामेश्वरी साहू वॉलेंटियर रानू गुप्ता एवं साथी रहे ।

कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा जे. नेताम एसडीओ फॉरेस्ट केशकाल के द्वारा 10 नग ब्रम्हकमल के पौधे एवं नितिन पोटाई जी अध्यक्ष जिला लघु वन उपज द्वारा 50 नग़ पौधे भेंट किया गया। सृष्टि फाउंडेशन द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कार्यकम का आयोजन किया जावेगा 31 अगस्त को पुनः पोटाई प्लाजा में तीज मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है जहां पंजीयन प्रारंभ हो चुका है ।

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *