
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
20 मई 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
————————-
01. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका 21 एवं 22 मई को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे 21 मई को दोपहर 3.35 बजे अलबेलापारा कांकेर हेलीपेड पहुंचेंगे। जिला पंचायत परिसर में 3.55 बजे पहुंचेंगे, जहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण करेंगे। उपरांत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। सायं 5.30 बजे केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के तहत जिले में क्रियान्वयन का राज्यपाल द्वारा अवलोकन एवं निरीक्षण किया जाएगा। शासकीय विश्राम गृह में 6 बजे पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल श्री डेका अगले दिन 22 मई को सुबह 09 बजे विश्राम गृह से जंगलवार कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत सुबह 10.15 बजे हेलीपेड अलबेलापारा से जिला कोण्डागांव के लिए रवाना होंगे।
02.सुशासन तिहार के तहत जिले के चारामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत लखनपुरी में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों के आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी विभागीय अधिकारियों के द्वारा दी जा गई। उक्त समाधान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग शामिल हुए।
चित्र—लखनपुरी में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में अतिथिगण।
—————–
-आज लखनपुरी में आयोजित शिविर में काफी संख्या में शिकायत आवेदन भी लोगों द्वारा दिया गया। लखनपुरी औद्योगिक क्षेत्र में शासन के वादे से हटकर प्रदुषण वाली इकाई को हटाये जाने। गावों में बगैर पंचायत,नगर निवेश विभाग की अनुज्ञा के बहुमंजिला मकान निर्माण तथा पंचायतों में उन पर मकान टेक्स मकान मालिकों द्वारा ना लिये जाने के चलते शासन को लाखों की आयकर में नुकसान। जल स्तर काफी नीचे चले जाने के बावजूद रातोंदिन बगैर अनुमति से ट्युबवेल कराये जाने। बगैर किसान की सहमति के विद्युत पोल लगाये जाने पर शिकायत के बावजूद पोल नहीं निकाले जाने पर जिला प्रशासन के सामने धरना देने सहित अन्य शिकायतों का आवेदन सौंपी गई है।
—————–
03.शिविर स्थल में खाद्य विभाग द्वारा 4 ग्रामीणों को राशन कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह मनरेगा के अंतर्गत 08 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं 7 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म संपन्न की गई। इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा 7 जरूरतमंद ग्रामीणों को निःशुल्क छड़ी वितरित की गई, आदिवासी विकास विभाग द्वारा छात्रावास में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सांसद श्री नाग द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 10 लखपति दीदियों को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसडीएम चारामा नरेन्द्र बंजारा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती तेजेश्वरी सिन्हा, जनपद अध्यक्ष जागेश्वरी भास्कर, जनपद सदस्य समीर कुरैशी सहित लखनपुरी क्लस्टर के सरपंच व जनप्रतिनिधिगण और जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
04. जिले में आयोजित राष्ट्रीय-सह-साधन प्रावीण्य परीक्षा में जिले के 356 छात्र चयनित हुए हैं जो छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक संख्या है। कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में संचालित हमर लक्ष्य कार्यक्रम में गति लाने हेतु एनएमएमएससी परीक्षा हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में विभाग द्वारा छात्रों को अभ्यास कराया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भारत सरकार द्वारा आयोजित एनएमएमएससी परीक्षा में जिले ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा हेतु सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों एवं कार्यरत शिक्षकों द्वारा परीक्षा के महत्व को बताया गया।
—————–
–परीक्षा में चयनित छात्रों को कक्षा 09वीं से 12वीं तक प्रत्येक माह एक हजार रूपए की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदाय की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में पहली बार 5226 छात्रों से फार्म भराया गया था, 14 परीक्षा केन्द्र स्थापित कर सभी विकासखंड मुख्यालयों में परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिनमें 5165 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 2919 छात्र उत्तीर्ण हुए उत्तीर्ण छात्रों में से 356 का चयन छात्रवृत्ति हेतु हुआ है। सत्र 2024-25 में चयनित छात्रों में विकासखंड अंतागढ़ से 13 छात्र भानुप्रतापपुर से 44 छात्र, चारामा से 38 छात्र, दुर्गूकोंदल 143 छात्र, कांकेर 20 छात्र, कोयलीबेड़ा 60 छात्र, नरहरपुर 38 छात्र कुल 356 छात्र चयनित हुए हैं। चयनित छात्र-छात्राएँ लगभग आदिवासी संवर्ग के हैं पहली बार दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा एवं अंतागढ़, भानुप्रतापपुर जैसे सुदूर दुर्गम क्षेत्र के बच्चों की इस उपलब्धि ने नया इतिहास रचा है।एनएमएमएससी परीक्षा में चयनित छात्रों को कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर एवं सीईओ जिला पंचायत हरेश मंडावी, प्रभारी डीएमसी रवि मिश्रा ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को तथा उन्हें परीक्षा हेतु सतत् परिश्रम और मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों एवं पालकों को शुभकामनाएं दीं।
चित्र— परीक्षा दिलाते छात्र—छात्राएं। सफल छात्रों एवं पालकों को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं।
—————–
05.राज्य में मछलीपालन के क्षेत्र में कांकेर जिला अग्रणी है। जिले के दुधावा जलाशय में मत्स्योत्पादन को बढ़ावा देने हेतु नील क्रांति तथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनांतर्गत 228 केज कल्चर की स्थापना की गई है।
—————–
-सहायक संचालक मछलीपालन समरसिंह कंवर ने बताया कि वर्तमान में केज में पंगेसियस एवं तिलापिया पालन कर 4 मेट्रिक टन प्रति केज का उत्पादन लिया जा रहा है। केज में उत्पादित मछली को स्थानीय स्तर पर जिले के फुटकर मत्स्य विक्रेताओं को विक्रय करने के साथ-साथ अन्य जिले के मत्स्य विक्रेताओं को भी मछली विक्रय किया जाता है। उन्होंने बताया कि तिलापिया मछली पोषक तत्वों का अच्छा स्रोत होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अत्यंत लोकप्रिय है। इसकी खपत अमेरिका जैसे देशों में भी हो रही है। इस वर्ष दुधावा जलाशय के केज में उत्पादित अतिरिक्त मछली 140 टन को इन्सुलेटेड वाहन से कोलकाता ले जाकर एवं कोलकाता में मछली का प्रोसेसिंग कर फिलेट बनाने के पश्चात् संयुक्त राज्य अमेरिका को निर्यात किया गया है, जिससे केज संचालनकर्ता को लाखों रूपए की आमदनी हुई है। साथ ही लगभग 150 स्थानीय लोगों को भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त हुआ है।
चित्र—कांकेर जिले के सबसे बडे दुधावा जलाशय से मछलियां अमेरिका निर्यात की जा रही है।
—————-
06. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आगामी 21 एवं 22 मई को कांकेर जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री डेका के दो दिवसीय प्रवास के दौरान समस्त प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करने तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आदेश जारी कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने आज सुबह 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सौंपे गए दायित्वों का अक्षरशः पालन करने तथा सतर्कता व सजगता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्यपाल के प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया।
—————–
-कलेक्टर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर को सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था एवं राज्यपाल द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण हेतु आवश्यक तैयारी हेतु वनमण्डलाधिकारी कांकेर को दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार श्रीडेका के सम्पूर्ण प्रवास के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं पास की व्यवस्था हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कांकेर अरूण वर्मा तथा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता के.के. सरल को अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आवश्यक सत्कार व्यवस्था जैसे सर्किट हाउस में भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था, चूना मार्किंग, आवश्यक टेंट, कुर्सी की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग सतीश किण्डो को प्रवास के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु, विद्युत यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग कांकेर के कार्यपालन अभियंता राजेश टोप्पो को माइक, ध्वनि विस्तार यंत्र एवं एलईडी व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यानिकी करण सोनकर को स्वागत संबंधी व्यवस्था, खनिज अधिकारी सनत साहू को राज्यपाल हेतु स्मृति चिन्ह की व्यवस्था, डी.आई.ओ. एन.आई.सी. रोहित असवाल, ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक घनश्याम साहू को कम्प्यूटर एवं इंटरनेट, वाई-फाई कनेक्शन की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा जिला नगर सेनानी कांकेर संजय मिश्रा को फायर ब्रिगेड एवं होम गॉर्ड संबंधी व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सांडिया को राज्यपाल के संपूर्ण प्रवास के दौरान आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्था एवं लिबरी टेस्ट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कांकेर को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के निरीक्षण हेतु संपूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग धर्मेन्द्र मेश्राम को अन्य आवश्यक व्यवस्था सौंपी गई है।
इसी प्रकार जिला पंचायत के सभाकक्ष में उप संचालक पंचायत कमल सिदार को जिला पंचायत में बैठक की संपूर्ण व्यवस्था, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता डिकेश कोमा को जिला पंचायत सभाकक्ष बैठक में राज्यपाल एवं अधिकारी-कर्मचारियों हेतु संपूर्ण जलपान की व्यवस्था हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग ए.के. सिंह कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता (वि./यां.) श्री राजेश टोप्पो, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक बीरबल साहू, आदिवासी विकास विभाग सहायक संचालक सुश्री जया मनु, सहायक परियोजना अधिकारी श्री युवराज सलाम को कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा, सहा. परि. समन्वयक नवनीत पटेल को सेंट्रल लाईब्रेरी में सम्पूर्ण व्यवस्था और मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका कांकेर सोहेल कुमार को समस्त स्थलों सहित सेन्ट्रल लाईब्रेरी की साफ-सफाई हेतु कार्य सौंपा गया है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन आदेशानुसार करने हेतु निर्देशित किया है। बैठक में डीएफओ हेमचन्द्र पहारे, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ हरेश मण्डावी, एसडीएम अरूण वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
चित्र—राज्यपाल श्रीडेका के कांकेर प्रवास पर अधिकारियों काे प्रशासनिक जिम्मेदारियों के निर्वहन को लेकर कलेक्टर द्वारा दायित्व सौंपा गया।
—————-
07.रायपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प। आधुनिक यात्री सुविधाओं से परिपूर्ण होगा उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को करेंगे वर्चुअल उद्घाटन।
—————–
-अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई सहित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक, सुरक्षित और स्तरीय बनाया गया है। भारतीय रेलवे द्वारा इस योजना के तहत रायपुर मंडल के तीन स्टेशनों उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है, जो कि यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर आधारित है ।रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक (जनसंपर्क अनुभाग) श्री शिव प्रसाद ने बताया कि उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर का अमृत भारत स्टेशन योजनाओं में कार्य सर्वप्रथम पूर्ण हो चुका है। इन स्टेशनों की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का उच्चतम स्तर सुनिश्चित किया गया है। साथ ही पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और बनावट से पुनर्विकसित किया गया है, जिससे इनकी स्थिरता और साज-सज्जा में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि पुनर्विकास कार्य दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं, जिससे रेल सेवाओं में वृद्धि के साथ यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
चित्र— जिले के भानुप्रतापुर रेलवे स्टेशन की सुंदर तस्वीर ।
—————-
08.नगर से केशकाल राजमार्ग 30 कुलगांव के पास 19 मई की देर रात्रि एक गाड़ी बीच सडक पर खराब हो गई। इससे यहां दोनों ओर जाम लग गया। यातायात पुलिस एवं हाईवे पेट्रोलिंग को जानकारी मिलने पर त्वरित रूप से ट्रेफिक दुरूस्त कराया गया।
चित्र- देर रात्रि कुलगांव के पास लगी जाम को दुरूस्त करते यातायात पुलिस कांकेर।
09.चारामा वि.खं. के ग्राम गोटीटोला जो पूर्व सांसद का गृह ग्राम है, जहां शहीद अजय कुमार गोटी के स्मारक निर्माण को लेकर गांव के लोगों ने 19 मई को थाना चारामा में अप्रत्यक्ष रूप से बाधा डालने का आरोप लगाया। इस पर पूर्व सांसद का बयान सामने आया जहां उन्होंने कहा कि -विरोध करने की मेरी ऐसी कुछ मानसिकता नहीं अपितु मैंने ग्रामवासियों को आपस में मिलकर कार्य करने की बात कही थी।
10.आज ग्राम चिनौरी में आज शहीद जवान सालिक राम सिन्हा की सातवी पुण्यतिथी उनके मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। गौरतलब है कि जवान सालिक राम सिन्हा 20 मई 2018 को शहीद हो गये थे,जिसके बाद चिनौरी में उनकी याद में मुर्ति लगायी गयी। इस मौके पर ग्राम के उप-सरपंच कामता प्रसाद सिन्हा शहीद परिवार से उनके सुपुत्र बलराम सिन्हा,तामेश्वर सिन्हा, शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती सिन्हा एवं क्षेत्र के प्रबुद्वजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सबने आज के दिन उन्हें याद कर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।
चित्र—अमर शहीद जवान सालिक राम सिन्हा की मुर्ति पर श्रद्वासुमन अर्पित करते ग्राम के उप—सरपंच कामता प्रसाद सिन्हा।
——————-
टीप — खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
——————-