आज की टॉप 10 खबर 06 मई 2025 मंगलवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
06 मई 2025 मंगलवार

✍️मनोज जायसवाल 

————————–

-चारामा नगर से सटे गिरहोला में श्रीयादव परिवार के वैवाहिक आयोजन में   इस वक्त पधारे तमाम वीआईपी। बसंत यादव,छगन यादव,रोहित यादव,नरेंद्र यादव सहित परिवार के और कई नाम जो लोकप्रियता के साथ लोगों को स्नेहिल डोर में बांधे हुए है। यही कारण है कि वैवाहिक दौर में जहां भी आयोजन हो श्रीयादव परिवार का स्नेह खींच लाता है।भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी साथ ही राजेश तिवारी, शिशुपाल शोरी,मोहन मंडावी अन्य तमाम जनप्रतिनिधिगण इस वक्त वर-वधु को आशीर्वाद देने उपस्थित हैं, तो स्वागत गेट पर रोहित यादव अपने तमाम साथियों का स्वागत के साथ ही इस फोटो के माध्यम अपनी यादें और भी स्थायित्व बनाये रखना चाहते हैं।

————————–

01.पुलिस थाना कांकेर द्वारा अपहरण करने वाले 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। नाबालिग बालिका को अपहरण कर ले जाना वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। अपहरण का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

————————- 
-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.04.2025 को प्रार्थी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरे तीन बच्चे है जिसमे 02 लड़की 01 लड़का है। वार्षिक परीक्षा समाप्त होनें के बाद पीड़िता अपने मामा के घर एक सप्ताह पहले ग्राम माटवाड़ा थाना कांकेर आयी थी और अपने मामा के घर में रह रही थी। दिनांक 09.04.2025 के लगभग 11.00 बजे दिन में उसकी पत्नी ने फोन कर बतायी कि मेरी नबालिग बेटी अपने मामा के घर में नहीं है. आस पास में रहने वाले एवं मेरे रिस्तेदारों को फोन से पता किया जो कहीं पता नहीं चला। मुझे शंका है कि मेरी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्र. 106/25 धारा-137 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   आई. के. एलिसेला उ.ब. कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर  मोहसीन खान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर सायबर सेल कांकेर व तैनात मुखबीर की सहायता से अपहृता एवं फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था कि मुखबीर के सूचना पर संदेही आरोपी लव कचलाम पिता कचलाम उम्र 24 वर्ष निवासी आन्धेवाड़ा थाना कोड़ेकुर्से जिला कांकेर को ग्राम आन्धेवाड़ा से गिरफ्तार किया गया एवं अपहृता को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में आरोपी के द्वारा जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाने से आरोपी के विरूद्ध धारा-64(1), 64(2), (एम), 65 (1) बीएनएस, धारा 4,6 पॉक्सो एक्ट की धारा का समावेश किया गया है। आरोपी लव कचलाम के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दिनांक 06.05.2025 को 11.00 बजे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि चेतन साहू, महिला प्र.आर. ज्योति साहू, आरक्षक राकेश बघेल, राकेश लकड़ा एवं म. आरक्षक गणेश्वरी कोड़ोपी का अहम भूमिका रहा है।
————————- 

 

02. छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुसार सुशासन तिहार के तीसरे चरण का आयोजन 05 से 31 मई के बीच किया जा रहा है। निर्धारित क्लस्टर तथा तिथि अनुसार जनपद पंचायतों में क्लस्टरवार समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आगामी 07 मई को जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के क्लस्टर बड़गांव अंतर्गत ग्राम छिंदपाल, बड़गांव, प्रेमनगर, मण्डागांव, बड़ेझारकट्टा, मेण्ड्रा, परतापुर, मदले, नागगिदा और मुदावंडी शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के क्लस्टर संबलपुर अंतर्गत ग्राम कराठी, बोगर, बांसला, चवेला, करमोती, विनायकपुर, चौगेल, मुल्ला, नारायणपुर, कच्चे, टेड़ईकोंदल, कन्हारगांव, भैंसाकन्हार ’क’ और साल्हे सम्मिलित होंगे। अंतागढ़ तहसील के क्लस्टर बेलोण्डी अंतर्गत आमाबेड़ा, बड़ेतेवड़ा, मातला अ, फुपगांव, टिमनार, तुमसनार, नागरबेड़ा, बेलोण्डी, उसेली, गुमझीर, बड़ेपिंजोड़ी, बोडागांव, चंगोड़ी, कातकुड़ तथा कोलियारी में समाधान शिविर लगाया जाएगा। 

03.इसी तरह जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के क्लस्टर संबलपुर अंतर्गत ग्राम कराठी, बोगर, बांसला, चवेला, करमोती, विनायकपुर, चौगेल, मुल्ला, नारायणपुर, कच्चे, टेड़ईकोंदल, कन्हारगांव, भैंसाकन्हार ’क’ और साल्हे सम्मिलित होंगे। अंतागढ़ तहसील के क्लस्टर बेलोण्डी अंतर्गत आमाबेड़ा, बड़ेतेवड़ा, मातला अ, फुपगांव, टिमनार, तुमसनार, नागरबेड़ा, बेलोण्डी, उसेली, गुमझीर, बड़ेपिंजोड़ी, बोडागांव, चंगोड़ी, कातकुड़ तथा कोलियारी में समाधान शिविर लगाया जाएगा। 

 

04.कलेक्टर   निलेशकुमार क्षीरसागर ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को समाधान शिविरों में उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्रवाई से ग्रामीणों को अवगत कराने और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी जनपद पंचायत अंतागढ़ के क्लस्टर बेलोण्डी में उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिलावासियों से अपील की है कि उक्त समाधान शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें।

 

05. जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा परिणाम विभागीय वेबसाइट में अपलोड की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 08 एवं 09 मई को प्रातः 10 से अपरान्ह 04 बजे तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय इमलीपारा कांकेर में जिला स्तर पर काउंसलिंग कर विद्यालय आबंटन की कार्यवाही की जाएगी। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए मेरिट और आरक्षण का पालन करते हुए काउंसलिंग हेतु सूची तैयार की गई है। सूची का अवलोकन जिले के सभी एकलव्य विद्यालयों तथा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से कर सकते हैं। 

 

06. काउंसलिंग के लिए विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ 5वीं की अंक सूची, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति, निवास प्रमाण पत्र तथा वे विद्यार्थी जिन्होनें अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, विद्रोह, कोविड से खो दिया हो उक्त संबंध में आवश्यक प्रमाण पत्र, विधवाओं के पुत्र, पुत्री के लिए पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, दिव्यांग माता-पिता के बच्चों के लिए माता-पिता का मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र। शासकीय चिकित्सालयों में पदस्थ कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश देने हेतु उनके विभाग द्वारा जारी सेवा प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उपरोक्त दस्तावेजों के साथ विद्यार्थी निर्धारित तिथि एवं स्थान पर काउंसलिंग हेतु पहुंचे।

 

07. जिले के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और स्व-रोजगार की जोड़ने लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर कांकेर में 30 सीटों में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।

 

08. लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रशिक्षण के लिए 08 मई को लाइवलीहुड कॉलेज गोविन्दपुर में प्रातः 10.30 बजे से शाम 04 बजे तक कांउसिलिंग का आयोजन किया गया है, जिले के ऐसे युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है जो इस प्रशिक्षण से जुड़कर अपना भविष्य संवारना चाहते हैं। वे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, आधार कार्ड, 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ निर्धारित समय में कांउसलिंग में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

09.महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु विभिन्न पांच पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जाकनारी अनुसार केन्द्र प्रशासक के लिए 01 पद, पैरालीगल कार्मिक वकील के लिए 01 पद एंव सुरक्षा गार्ड हेतु 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इसके लिए पात्र, इच्छुक आवेदकों से 22 मई तक कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर के कक्ष क्रमांक-09 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम ईमेल या कार्यालय में उपस्थित होकर प्रस्तुत आवेदन मान्य नही होगा। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in एवं कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास विभाग कांकेर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

 

10.प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के अंतागढ़ विकासखंड के सुदूर एवं संवेदनशील ग्राम ताड़ोकी में जिला स्तरीय समाधान शिविर लगाया गया। शिविर में राशन कार्ड बनाने ग्राम सतीघाट कोसरोंडा से श्रीमती अमरबती बाई राशन कार्ड बनाने पहुंची थी। उन्हें तत्काल मौके पर राशन कार्ड बनाकर वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के सुशासन तिहार में उनकी समस्या का तत्काल समाधान हो गया। इसके लिए श्रीमती अमरबती ने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके साथ आईं उनकी माता श्रीमती फूलोबाई ने गद्गद होकर कहा- “राशन कार्ड बनगे, मोर करम खुलगे…!“ इस प्रकार समाधान शिविरों में आमजनता और ग्रामीणों की समस्याओं का फौरी तौर पर समाधान हो रहा है।

————————–

टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *