आज की टॉप 10 खबर 04 मई 2025 रविवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
04 मई 2025 रविवार

✍️मनोज जायसवाल 

———————
-छ.ग .मेडिकल सर्विस कॉर्पाेरेशन के नवनियुक्त अध्यक्ष मा दीपक म्हस्के जी का कल दिनांक 5 मई 2025 को सुबह 10 बजे कांकेर आगमन हो रहा है।दीपक म्हस्के जी स्थानीय विश्रामगृह में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश जैन ने भाजपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से दीपक म्हस्के के स्वागत व सम्मान के लिये कल दिनांक 5 मई 2025 को समय पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है।
———————

 

01.जिले के चारामा वि.खं. में महानदी के सारे घाटों में अवैध तरीके से चल रहे रेत उत्खनन पर विराम लगने के बाद अब पखांजूर क्षेत्र में नदी में चैन माउंटेन लगाकर अवैध उत्खनन चल रहा,जहां यहां परलकोट क्षेत्र से दूरस्थ जगहों पर रेत का किया जा रहा परिवहन।

 

02. कल मरकाटोला मंदिर के पास 17 वर्षीय युवती को कुल्हाडी से वार कर जघन्य हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरप्तार कर लिया है। जादू टोने के चलते आरोपी ने हत्या को दिया था अंजाम।

——————————-

मामले  में पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03-05-2025 को प्रार्थी ललता मरकाम पिता स्व- लखमू राम मरकाम उम्र 56 वर्ष लारगांव मरकाटोला बरपारा का रहने वाला हूं खेती किसानी का काम करता हूं गांव में नया मकान बना रहा हूं कि आज दिनांक 03-05-2025 के सुबह 08.00 बजे अपनी पत्नी बालो बाई एवं बेटी टिकेश्वरी के सांथ घर के काम के लिए बैलगाड़ी से तुमड़ाबांधा अपने खेत में गिट्टी लेने के लिए गया हुआ था गिट्टी लेकर मैं अपनी पत्नी और बेटी के सांथ करीबन 10.30 बजे वापस घर आया तो देखा की मेरी बेटी मिनाक्षी मरकाम हमारे घर में बने पूजा कमरा के सामने परछी में लहूलुहान गिरी पड़ी थी वहीं पास तुलसीराम ढेकुना का तुलसी राम निषाद पिता स्व. बैजनाथ निषाद जो घर में रहकर लेवर काम करता था, वह खून से सना हुआ कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था जिसमें मेरी लड़की को क्यों मारे कहकर पूछा तो वह मुझे बताया कि तुम्हारी बेटी मिनाक्षी मुझ पर जादू टोना कर रही थी इस कारण मैंने उसे कुल्हाड़ी से मारा है। मेरी लड़की मिनाक्षी को देखकर पत्नी बालो बाई और लड़की टिकेश्वरी जोर जोर से रोते हुये मिनाक्षी को उठाकर देखे उसकी सांस चल रही थी इसी बीच मौका पाकर तुलसीराम निषाद अपने हांथ में रखे कुल्हाड़ी लेकर घर पिछे बाड़ी तरफ भागने लगा जिसे मैं दौड़ाया लेकिन वह मुझे नहीं मिला। घर का पूजा रूम के सामने का परछी में मेरी लड़की मिनाक्षी पड़ी हुयी थी उसके सिर, एवं गाल तथा कान के पास धारदार कुल्हाड़ी से मारने का निशान था जिसमें से खून निकलकर पुरा परछी में फैला हुआ था। जिसे मेरी पत्नी बालो बाई ,एवं लड़की टिकेश्वरी पूजा रूम के सामने खून फैला है कहकर घर के बोरी और पुराने कपड़ा से पोछ कर कपड़ा ,एवं बोरी को पूजा रूम के बगल में रखे हैं। मेरी पत्नी और लड़की की जोर जोर से रोने की आवाज सुनकर मेरे पड़ोस में रहने वाली कंचन नेताम और उसकी सास सुखतीन नेताम, किना नेताम तथा कुन्ती कोड़ोपी और साधे नेताम लोग आये जो 108 और थाना कांकेर में काॅल कर सूचना दिये कुछ समय बाद थाना कांकेर की पुलिस गाड़ी आई जिसमें मैं और मेरी पत्नी बालो बाई लड़की मिनाक्षी को शासकीय कोमलदेव अस्पताल लाये जहां डाॅक्टर साहब ने चेक कर मेरी लड़की की मृत्यु होना बताया। हमारे घर में रहकर लेवर काम करने वाले तुलसी राम निषाद ने मेरी लड़की मिनाक्षी मरकाम को पूजा करके जादू टोना कर रही है कहकर धारदार कुल्हाड़ी से मारकर उसकी हत्या किया है रिपोर्ट करता हूं कि रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्र- 130/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि/.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  आई.के.एलिसेला (भापुसे) उ-ब-कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिन्हा ,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर  मोहसीन खान के मार्गदर्शन में आरोपी के रफ्तार हेतु टीम गठित कर मामले की संदवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल टीम रवाना किया गया रवाना टीम घटना स्थल पर पहुंचकर प्रार्थी एवं आस पास लोगों के बताये अनुसार गांव व जंगल पहाड़ में पता तलाश के दौरान आरोपी तुलसी राम निषाद को सिदेसर चौक से मुखबीर के सूचना पर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन में जादू टोना करने के शक पर हत्या करना ,एवं कुल्हाड़ी को जंगल में छुपा देना बताते हुये अपराध स्वीकार करने पर आरोपी तुलसीराम निषाद के द्वारा घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, पहने कपड़ा को पेश करने पर वजह सबूत गवाहों के समक्ष जप्त किया गया या। प्रार्थी के द्वारा मंदिर कमरा का पर्दा कपड़ा व खुन साफ करने में प्रयुक्त बोरी और पुराने कपड़ा पेश करने पर जप्त किया गया या है। आरोपी तुलसीराम निषाद पिता स्व. बैजनाथ निषाद उम्र 56 निवासी ढेकुना थाना कांकेर जिला कांकेर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर दिनांक 04-05-2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, प्र.आर.ओमप्रकाश कृषान, गीतेश्वर कुलदीप, महिला प्र.आर.ज्योति हितेश्वरी चेलक थाना पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।

——————————-

03.विश्व हिंदु महासंघ के प्रदेश मंत्री एवं बस्तर प्रभारी गणेश तिवारी ने कांकेर के एक बडे निजी शिक्षण संस्थान स्कूल पर फीस में देरी होने पर प्रतिदिन 10 रूपये लिये जाने का लगाया आरोप। सोशल मीडिया में खबर वायरल।

 

04. राष्ट्रीय राजमार्ग ठेकेदारों के तानाशाही का विरोध थमने का नाम ही नहीं ले रहा बासनवाही पर ग्रामीणों ने सभा करके गांव के मध्य बनाए जा रहे पुल की ऊंचाई को लेकर विरोध प्रकट किया गांव वालों ने कहा कि मुख्य मार्ग से यह गहरा है पुल के बीच में ही पानी रुकेगी वही जो पानी निकासी पुल बन रहा है वह अपर्याप्त है यहाँ जंगल का पानी सीधे बाढ़ के रूप में आता है ।

05.राष्ट्रीय राजमार्ग के इंजीनियर भी आए व दबे जुबान ऊपर के कर अधिकारीयों का निर्देश बताते रहे ग्रामीणों ने कैंप के लोगों द्वारा गांव के खेतो में फैलाए जा रहे गंदगियों के बारे में भी कर्मचारियों को खरी खोटी सुनाया कहा गांव में 100% शौचालय भवन युक्त गांव है पर जब से यहां पर इनके मजदूर आए हैं आसपास के खेतों में शौच खर्च के चले जाते हैं जिससे चारों ओर गंदगी फैल रही है वहीं कैंप पर भोजन करके पॉलिथीन खुले में फेंक दिए जिससे 10 से अधिक गाय बकरी मृत हो गए जिसकी भरपाई करने के लिए कंपनी को गांव वालों ने दो दिन का समय दिया कहा मंगलवार रात्रि तक भरपाई नहीं किए तो बुधवार को महिला पुरुष सभी कंपनियों के कैंप में आकर धरना प्रदर्शन देंगे गांव के समाजसेवी संदीप द्विवेदी ने बताया गांव वालों की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है अगर इसका हल नहीं निकला तो गांव में और भी माहौल खराब हो सकती है इनका कार्यशैली संतुष्टि जनक नहीं मेरा स्वयं का एक एकड़ कृषि खेत में मिट्टी पत्थर अभी भी भरा है तो बाकी पीड़ितों का क्या हाल होगा क्षेत्र की जनपद सदस्य ने कहा मंगलवार तक का समय दिया गया है कंपनी संतुष्टि जनक जवाब प्रस्तुत कर नहीं करती तो स्वयं जिम्मेदार होगी जनता का हित मेरे लिए सर्वोपरि है ।

06.  चारामा थानांतर्गत  अपहरण कर नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना चारामा पुलिस ने किया गिरफ्तार।प्रकरण में धारा 64,64(ड),65(1) बी.एन.एस. 4,6 पॉक्सों एक्ट जोडा गया है। आरोपी विकास विश्वकर्मा पिता देवनाथ विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी राजापारा कांकेर थाना कांकेर जिला कांकेर छ0ग0 से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आज 04 मई को गिरप्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू, सउनि कलावती थापा , म.प्र.आर. ज्योति मिश्रा , आर0 अनिता जुर्री , आर. देवकरण नेताम, आर. चन्द्रहास विष्वकर्मा का    विशेष  योगदान रहा ।

 07. आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुशासन तिहार एवं समाधान शिविर के संबंध में जानकारी बाबत प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया‚जहां  जिले के मुखिया कलेक्टर निलेश महादेव क्षीरसागर ने बिंदुवार जानकारी से अवगत कराया इसके साथ ही किए जा रहे प्रश्नों का जवाब दिया। मुख्यतः नल जल योजना एवं जिले में मोबाईल कव्हरेज की स्थिति पर प्रश्न था जिस पर जानकारी दी गयी। जिला पंचायत के  सीईओ हरेश मंडावी के साथ कई उच्चाधिकारी तथा पत्रकार उपस्थित रहे।

 

08. आज देर शाम मौसम ठीक होने पर राहत की सांस ले रहे लोग। इस लग्न में गांव—गांव‚नगरों में शादियां हो रही है‚ खराब मौसम के चलते आयोजन किरकिरा बना हुआ था। प्रतिदिन देर शाम मौसम खराब हो रहा था लेकिन अभी खबर लिखे जाने तक मौसम स्थिर होने से लोगों ने राहत की सांस ली।

 

09. कांकेर नगर के देवभूमि राजापारा में श्रीमद् भागवत कथा समिति द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन आज 04 मई से प्रारंभ हुआ जो 12 मई तक चलेगा। प्रवचन का समय दोपहर 3 बजे से हरि की इच्छा तक रखी गयी है। 12 मई को हवन पूजन के साथ भंडारा का आयोजन है। कथा वाचक पं. कृष्ण मिश्रा कांकेर के श्रीमुख से कही जा रही है।

 

10.भानुप्रतापपुर साप्ताहिक बाजार में एक युवक को घसीटते लाकर जूतों की माला पहनाई गई। युवक की पहचान कैफे का संचालन करने वाले असलम नामक युवक के रूप में हुई। आरोप है कि युवती को लंबे समय से शादी का झांसा दे कर रखा था और काम करवा रहा था। युवती द्वारा थाने में में दिये गये बयान में दो बार गर्भपात कराने का आरोप लगाई है। पुलिस जांच कर रही है,जहां दोनों पक्ष से बयान लिये जा रहे हैं।

———————–

टीप- खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *