
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
27 अप्रेल 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
—————————-
-चारामा नगर के वार्ड क्रमांक 13 श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्रीशिव महापुराण कथा का आयोजन दिनांक 28 अप्रैल से 06 मई तक 3बजे से लेकर शाम 07 बजे तक प्रवचनकर्ता संत कवि पवन दिवान जी के शिष्य पंडित त्रिभुवन महाराज मिश्रा सिद्धि विनायक मंदिर फिंगेश्वर वाले के श्रीमुख से कथा का रसपान नगर वासियों को प्राप्त होगा 28 अप्रैल को शाम 04 बजे कलश यात्रा वेदी पूजन स्थापना महात्म 29 अप्रैल को शिव पूजन 30 अप्रैल को नारद मोह धनपति कुबेर कथा 01 मई बड़ा देव कथा सती चरित्र 2 मई दक्ष यज्ञ पार्वती जन्म उत्सव 3 मई को पार्वती तपस्या, शिव पार्वती विवाह महोत्सव 4 मई पति व्रत धर्म कार्तिक जन्म, गणेश जन्म, 5 मई को वाणासुर कथा, चढ़ोत्तरी शोभायात्रा, वही 6 मई को हवन पूजन रुद्राक्ष वितरण व महाप्रसादी वितरण की जाएगी। कथा का रसपान करने श्रद्वालु भक्त सादर आमंत्रित हैं।
—————————-
01. कल हुई हल्की बारिश के बाद गर्मी से मिली कुछ राहत पर सुबह से तेज एवं चिलचिलाती धूप से लोग परेशान। बुंदाबांदी एवं हवा चलने से कई जगह किसानों द्वारा लगाए रबी के धान की फसल गिरी।
02. आगामी 30 अप्रेल अक्षय तृतीया पर शुभ लग्न के चलते सर्वाधिक वैवाहिक आयोजन। 06 से 10 मई के बीच भी लग्न होने के चलते हो रही है शादिया। भानुप्रतापपुर क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी भी इन दिनों अपने क्षेत्र में लोगों के यहां होने वाली हर शादियों में शरीक हो रही है।
चित्र—गांव में एक वैवाहिक आयोजन में विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता।
03. अक्षय तृतीया पर कांकेर नगर में परशुराम जयंती भी वृहत रूप से मनायी जायेंगी। आयोजन की तैयारी की जा रही है,आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। ब्राम्हण समाज के कई बडे पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी।
04. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का आकलन करने के लिए जनपद पंचायतों के समस्त ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अंतागढ़ एवं नरहरपुर विकासखंड में शिविर 25 अप्रैल को आयोजित किया गया। शेष शिविर का आयोजन को 03 संशोधित तिथियों में किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि संशोधित तिथि के अनुसार सोमवार 28 अप्रैल को जनपद पंचायत चारामा, 30 अप्रैल को जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर, 01 मई को जनपद पंचायत दुर्गुकोन्दल और जनपद पंचायत कांकेर व कोयलीबेड़ा में 02 मई को जनचौपाल शिविर का आयोजन किया जाएगा।
——————-
-आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात 121 वीं कडी प्रसारण हुआ। मन की बात परिवार सहित टीवी पर देखते सुनते कांकेर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अरूण कौशिक एवं पार्टी के कार्यकर्तागण।
चित्र- टीवी पर प्रधानमंत्री की मन की बात देखते सुनते नगरपालिकाध्यक्ष अरूण कौशिक।
——————-
05. जनचौपाल शिविर में जिला, जनपद ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित तिथि को ग्राम की परिस्थिति, मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यकताओं, समस्याओं के संबंध में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से चर्चा करने एवं रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए कहा है।
06. छत्तीसगढ़ राज्य में 05 मई 2025 को द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा। उक्त नेशनल लोक अदालत में अधिक-से-अधिक प्रकरणों के निराकरण एवं तैयारी के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर के अध्यक्ष और प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार धु्रव द्वारा जिला न्यायालय कांकेर के सभाकक्ष में अधिवक्ता संघ की बैठक ली गई। बैठक में न्यायालय में लंबित प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में निराकृत किए जाने पर विशेष चर्चा की गई।
07. अधिवक्ताओं को सुझाव दिया गया कि वे अपने पक्षकारों को प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकृत कराएं और उसे राजीनामा हेतु चर्चा करने के लिए न्यायालय समक्ष लेकर आए। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती विभा पांडे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भास्कर मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती शांति प्रभु जैन, अध्यक्ष नरेंद्र दवे, अधिवक्ता संघ कांकेर एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
08. रूपये 700000 रुपए लूटकर भागने वाला आरोपी को थाना भानुप्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। उन पर अपराध क्रमांक-36/2025 धारा 309(4),351(2) bns के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी कोको पिता छाउआ उम्र 23 वर्ष निवासी जयरामपुर तहसील डीबाई थाना नरोरा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी है।
09. प्रार्थी चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम उम्र 64 वर्ष निवासी झलेयामारी हाल भानुप्रतापपुर संतोषीपारा जिला कांकेर ने ग्राम झलेयामारी में अपने खेत का मरम्मत जेसीबी नंबर सीजी 19 बीऍम 9568 के माध्यम से कर रहा था जेसीबी को किराए पर चलने वाले अपना पता मध्यप्रदेश भोपाल का होना बताया गया! जेसीबी चलाने वाले प्रार्थी से एडवांस में 32500 लिया गया था दिनांक 24.O2.2025 को दो एजेंट प्रार्थी के घर आए और बताएं कि खेत मरम्मत के लिए और पैसा लगेगा बोलने पर प्रार्थी और दोनों एजेंट एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर एसबीआई बैंक भानुप्रतापपुर आए! प्रार्थी एसबीआई बैंक से सेल्फ चेक के माध्यम से 7 लाख रुपए निकला था राशि निकालकर दोनो एजेंट के साथ प्रार्थी मोटरसाइकिल में बैठकर कांकेर रोड बसंत नगर गार्डन के पास आए तो वहीं पर गाड़ी रोक कर एजेंट द्वारा हमारे साहब को पैसा देना है बोलकर प्रार्थी के हाथ से 7 लाख रुपए को छीनकर एवं प्रार्थी को डरा धमका कर गाड़ी में बैठाकर दल्ली रोड ग्राम चौगेल नया पुलिया के पास छोड़कर मोटरसाइकिल से रुपए लेकर भाग जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 309(2). 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
10. ग्राम नागरबेड़ा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सेंदुरमेटा,चंगोड़ी, टीमनार, ऐटेगांव एवं नागरबेड़ा के ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को वर्तमान परिवेश में हो रहे साइबर अपराध ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर, इससे बचने के उपाय भी बताये गए, साथ ही साथ महिला व बालक से संबंधित अपराध तथा वाहन दुर्घटना के कारण एवं इसके रोकथाम के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को साड़ी, पुरुषों को लूंगी तथा बच्चों एवं नवयुवकों खेल सामग्री वितरित किया गया।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–