
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
26 अप्रेल 2025 शनिवार
✍️मनोज जायसवाल
—————————-
01. पहलगाम, जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज चारामा व्यापारी संगठन एवं हिंदु संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। आज सुबह से देर शाम तक नगर चमाचम बंद रहा। जबकि लखनपुरी खुला रहा,जहां साप्ताहिक बाजार भी जारी रही।
02. मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है, साथ ही ओले एवं बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है।
03.भारतमाला प्रोजेक्ट की ज़मीन अधिग्रहण प्रक्रिया में घोटाले को लेकर EOW ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में हरमीत खनूजा, उमा तिवारी, केदार तिवारी और विजय जैन के नाम शामिल हैं।
04. दुर्गूकोदल अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक 07 कोंडे ( दुर्गूकोंदल ) से निर्वाचित जनपद सदस्य धनसाय हुर्रा के आभार एवं स्वागत कार्यक्रम में भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदुर ग्राम सराधुघमरे पहुंची । आपको बताते चलें कि आजादी के बाद से अब-तक कोई भी विधायक या सांसद इस ग्राम तक नही पहुंचे थे। जहां सावित्री मनोज मंडावी जी पहुंची हैं।इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आजादी के बाद यदि किसी विधायक को आपके गांव में आने का मौका मिला।
05. ग्रामवासियों के मांग पर विधायक ने सामुदायिक भवन के लिए 6.50 लाख की घोषणा की। अवसर पर गोपी बढ़ाई अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल, आनंद तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल,शोपसिंग आंचला अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्गूकोंदल, मनेसिंग सलाम सरपंच सराधुघमरे, प्रेमसिंह पुड़ो सरपंच कोण्डे, मुकेश गावड़े सरपंच सराधुमिचगांव ,सुनील बबला पाढ़ी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापपुर,सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर,हुमन मरकाम विधायक प्रतिनिधि,हृदय बघेल,धनेश नरेटी,सोमदेव कोरेटी सरपंच प्रेमपुडो, मुकेश गावडे, मनेसिंह सलाम दीपक पुडो मानसू आंचला,रजमन कोवाची व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
06. केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकासमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े के कांकेर आगमन मौके पर कांकेर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अरूण कौशिक ने स्वागत किया।
चित्र—कांकेर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष अरूण कौशिक केबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे का स्वागत करते हुए।
07. आरोपी कार चालक द्वारा अपनी वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चालकर प्रार्थी के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम किया गया। हादसा दि0घ0स0-24.04.25 के 09..30 बजे,घटना स्थल- बाईपास रोड कोड़ेजुंगा चौक कांकेर में हुई।प्रार्थी खम्मन विष्वकर्मा उम्र 45 वर्ष सा. कोड़ेजुंगा कांकेर की शिकायत पर बीएनएस की धारा अप0क्रं0 123/25
धारा-279,337 भादवि, नवीन धारा-281,125(ए) पुलिस ने दर्ज किया है।
—————
-चारामा(सशक्त पथ संवाद) इस विकासखंड के कुछ गावों में अभी-अभी मौसम खराब हुआ है। कहीं-कहीं बारिश के छींटे पड रहे हैं। कई जगह बार-बार बंद हो रही बिजली से परेशान हैं, तो इस भरी तपिश में जल स्तर नीचे चले जाने से पीने के पानी के लिए भी परेशानियां हो रही है,क्योंकि जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाए गए वाटरहेड टंकी मात्र प्रदर्शन के रूप में खडी दिखायी दे रही है।
—————-
08. 26 अप्रेल 2007 को कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु कांकेर पुलिस के अधिकारी और जवान बस में पखांजूर रवाना हुई थी। पुलिस पार्टी के वापसी के दौरान भूस्की और एवं मिचगांव मोड़ के मध्य नक्सलियों द्वारा हत्या करने की नियत से बस में लैंड माइन विस्फोट कर अंधाधुंध फायरिंग किया गया। उक्त घटना में पांच अधिकारी और जवान सहायक उप निरीक्षक नजीर बक्स, आरक्षक श्री लोकेश साहू, आरक्षक कमलेश कंवर, आरक्षक देव प्रसाद दर्रो, आरक्षक आशाराम दुग्गा शहीद हो गए तथा 18 जवान घायल हो गए थे।कांकेर पुलिस द्वारा अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
चित्र—कांकेर पुलिस द्वारा अमर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
09. चारामा विकासखंड में महानदी से अवैध तरीके से रेत उत्खनन को तैयार है‚ कई रेत माफिया। महानदी में दुधावा से पानी छोडे जाने के चलते कुछ नहीं निकाल पा रहे हैं। महानदी किनारे इंतजार में कई चैन माउंटेन मशीन। रास्तों को किया जा रहा तैयार।
10. कुछ रेत माफिया अन्य नये रेत खदानों में रेत उत्खनन की बना रहे जुगत। अवैध उत्खनन ने कई गावों में लोगों के बीच तनाव‚अवसाद को जन्म दिया है।कुछ रेत माफियों का गणित गांव वालों द्वारा आवाजाही तो महानदी के रेम नहीं दिए जाने के चलते भी बिगडी। सब अपने आप को ईमानदारी बताने पर आगे तो अंदर से कई लोग रेत के खेल में खुद हैं‚ मस्त।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏
———————–