आज की टॉप 10 खबर 23 अप्रेल 2025 बुधवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
23 अप्रेल 2025 बुधवार

✍️मनोज जायसवाल

———————
-नरहरपुर(सशक्त पथ संवाद)। चित्र में आप जो तस्वीर देख रहे हैं, वह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर के सामने बन रहा भवन है। बताया जाता है कि यह सुलभ शौचालय प्रसाधन है। वर्तमान में यह सुविधा नहीं होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके बन जाने से लोगों को काफी सुविधा जायेगी। यह कब बन कर तैयार होगा किसी को नहीं पता, पर कछुए की गति से काम हो रहा है।

———————

01. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा परिसर के आसपास 200 मीटर की परिधि में लोक शांति एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 22 अप्रैल से 21 जुलाई 2025 तक कुल 90 दिवस की अवधि के लिए धारा-163 लागू कर दी है। जारी आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के धारा 163 (1) (2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री क्षीरसागर ने कलेक्ट्रेट परिसर एवं इसके आसपास 200 मीटर की दूरी में किसी भी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलूस, नारेबाजी हेतु उक्त अवधि के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।

02. जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक आज अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें शासन की योजनाओं की पहुंच प्रत्येक गांव और पात्र व्यक्ति तक सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अपूर्ण कार्यों में तेजी लाने तथा निर्माणाधीन कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने निर्देश भी दिए। 

03. पंचायती राज दिवस के अवसर पर अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ 24 अप्रैल को जनपद पंचायत कांकेर की ग्राम पंचायत कन्हारपुरी में दोपहर 03 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। उक्त वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। 

 

04. अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र में नागरिक सुविधाओं की पहुंच के लिए जन्म-मृत्यु, पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं सीएससी आईडी की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा वित्तीय समावेशन सेवाएं के तहत नगर आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा आनलाईन-जीवन, समान्य और कृषि, पेंशन पैन कार्ड भी बनाया जाएगा। सीएससी की संवाए के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग और ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र के साथ शासन की अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।

———————
कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। भानुप्रतापपुर में आज 23 अप्रैल को शाम 7:30 बजे भारत के जम्मू और कश्मीर के अनन्तनाग ज़िले में स्थित पहलगाम नगर में कल घूमने गए निर्दोष पर्यटकों की आतंकियों द्वारा नृशंस हत्या के विरोध में मैन चौक राजामहाधिराज मैं उपस्थित होकर 2 मिनट का मौन धारण एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नरोत्तम सिंह चौहान एवं महिला कांस्टेबल पुलिस परिवार की उपस्थिति रहा नरोत्तम सिंह चौहान नें इस हृदय विदारक घटना की कड़ी निंदा की तथा इस घटना में घायल हुए सभी नागरिकों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से मंगल कामना की।

———————

05. कलेक्टर  निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में ‘हमर लक्ष्य‘ के तहत जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जेईई मेंस प्रथम एवं द्वितीय सेशन के आधार पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से जिले से 31 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा हेतु क्वालीफाई किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जेईई के पर्सेंटाईल जनरल 93.00 पर्सेंटाइल, ओबीसी 79.44 पर्सेंटाइल, एससी 61.15 एवं एसटी हेतु 47.90 पर्सेंटाइल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में इन 31 छात्रों में से 01 छात्र ओबीसी, 29 एसटी तथा 01 ओबीसी संवर्ग से है, जिनमें जेईई में 14 बालिका एवं 17 बालक कुल 31 छात्र क्वालीफाइड हुए हैं। ये सभी छात्र जिले के विभिन्न शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, जिसमें 08 छात्र प्रयास के और शेष 23 छात्र जिले के शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों से हैं। जिले के इन बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने चयनित विद्यार्थियों के शिक्षकों व पालकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

06. जिला शिक्षा अधिकारी ने  बताया कि जेईई एडवांस क्वालीफाई करने वाले एसटी संवर्ग के छात्रों को बोर्ड कक्षा अर्थात 12वीं में 65 प्रतिशत या अधिक अंक लाना आवश्यक होता है। जेईई क्वालीफाई करने वाले छात्रों में क्रमशः अंतागढ़ से 03, भानुप्रतापपुर से 06, चारामा से 02, दुर्गूकोंदल से 04, कांकेर से 09 जिसमें प्रयास के 08, सेजेश नरहरदेव 01 छात्र, कोयलीबेडा 01 छात्र नरहरपुर से 06, इस प्रकार कुल 31 छात्रों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।

———————
कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगों को लेकर नगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुराने बस स्टैण्ड के पास मुख्यमंत्री के पुतले का दहन कर विरोध जताया और वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
———————

07. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी स्नातकों के लिए  स्वर्णिम अवसर है।मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप (CMGGF) के लिए अभी आवेदन करें और सफलतापूर्वक पूरा होने पर IIM रायपुर से MBA करने का अवसर प्राप्त करें।अधिक जानकारी के लिए, कृपया संलग्न PDF देखें और IIM रायपुर के आधिकारिक पेज https://iimraipur.ac.in/mba-ppg/ पर जाएँ।

 

08. जिले में संचालित 14 सेजेस विद्यालय अंतागढ़, आमाबेड़ा, भानुप्रतापपुर, कोरर, चारामा, हल्बा, दुर्गूकोंदल, कोड़ेकुर्से, हरनगढ़, बान्दे, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर, सरोना, नरहरदेव में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का पात्र-अपात्र एवं दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पदवार मेरिट सूची सह दस्तावेज सत्यापन 30 अप्रैल को पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में प्रातः 09 बजे से किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

——————————
कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। कोरर पुलिस द्वारा पत्नी को जिंदा जला कर मार डालने वाले आरोपी पति को गिरप्तार किया। घर में सल्फी का पेंड होने से दोनों रोज पीते थे सल्फी। घरेलू तनाव लडाई झगडा के चलते बात नहीं मानने पर पैरा से जला कर पत्नी को जिंदा जला दिया।

———————

09. राज्य शासन द्वारा लागू की गई नवीन नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के तहत जिले में निवासरत माओवादी पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार नगर के न्यू कम्युनिटी हॉल में आज विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभावित परिवारों का मौके पर विभिन्न प्रकार के दस्तावेज तैयार किए गए, साथ ही योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ लेने का अनुरोध किया गया।

———————
कांकेर(सशक्त पथ संवाद)। इस समय तेज चिलचिलाती गर्मी पड रही है,जिले में लगने वाले साप्ताहिक बाजार का समय इसे देखते हुए बदल सा गया है। आज लखनपुरी साप्ताहिक सब्जी बाजार जो 12 बजे की जगह देर शाम 5 बजे से चालू हुआ। गर्मी के चलते जहां क्षेत्र की सडकें सुनसान है,वहीं बाजारों पर भी असर पडा है।
———————

10. नवीन नक्सल पुनर्वास नीति-2025 के तहत दूसरा शिविर विकासखण्ड मुख्यालय भानुप्रतापुर में शुक्रवार 25 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर के परिसर में लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को शिविर स्थल में उपस्थित रहकर आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

——————————–

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

Related Posts

”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

(मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

आज की टॉप 10 खबर 07 अगस्त 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 07  अगस्त  2025 गुरूवार ✍️मनोज जायसवाल संपादकीय— —आज ‘सरोगेसी’ जैसे आधुनिक युग में स्तनपान के प्रति आधुनिक महिलाओं द्वारा स्तनपान से उनकी शारीरिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *