
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
15 अप्रेल 2025 मंगलवार
✍️मनोज जायसवाल
01.कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण उपरांत आगामी मई माह में आयोजित होने वाले समाधान शिविरों में अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा।
02. कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बुधवार 16 अप्रैल को बस्तर संभाग के सभी जिलों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हेतु विभागीय प्रगति की जानकारी ली। इसके पश्चात अपर कलेक्टर श्रीअहिरवार ने लंबित प्रकरणों के निराकरण की साप्ताहिक प्रगति के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर ने आत्मसमर्पित माओवादियों और पीड़ित परिवारों को शासन की मंशानुसार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी तरह राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण एवं व्यपर्वतन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा अनुभागवार करते हुए जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक निष्पादित करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए सभी कार्यालयों में पेयजल की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा विभिन्न विषयों पर बैठक में चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी.एस. उईके एवं जितेन्द्र कुर्रे, सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।
03. दुर्गूकोंदल स्थित श्री बजरंग आयरन ओर माइंस हाहालद्दी और मीवान स्टील्स लिमिटेड हाहालद्दी में परिवहन कार्य एक हफ्ते से बंद होने से सभी ट्रक मालिक आक्रोशित हैं। और धरने पर बैठे हाहालद्दी, दोड़दे ग्रामीण मजदूरों को हटाकर तत्काल परिवहन कार्य चालू कराने की मांग को 17अप्रैल को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, चक्काजाम मुख्य चौक दुर्गूकोंदल में करने की चेतावनी दी है। परिवहन संघ दुर्गूकोंदल के अध्यक्ष जगतराम दुग्गा, उपाध्यक्ष जगदीश दुग्गा, भानुप्रतापपुर परिवहन संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढिंढसा ने कहा कि एक हफ्ते बजरंग माइंस और मीवान स्टील्स में परिवहन कार्य बंद है। शासन प्रशासन चुप बैठे हैं। परिवहन कार्य बंद होने से ट्रक मालिकों को क्षति हो रही है। ऐसे भी अंचल के माइंस में परिवहन कार्य नियमित नहीं चलती हैं। ट्रक मालिक अब चुप नहीं बैठेंगे। इसलिए हमने 17अप्रैल को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और चक्काजाम का निर्णय लिया है। ज़िसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
04. गत 14अप्रेल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाते हुए जनपद पंचायत चारामा अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरौद में ग्रामसभा का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम सभा अध्यक्ष श्रीमती सत्या र्बाइ मरकामको सर्वसम्मति से चुना गया। नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों में हर्ष व्याप्त है।
चित्र-पिपरौद(चारामा) में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के बीच प्रथम ग्रामसभा में अध्यक्ष का चुनाव किया गया।
05. चारामा विकासखंड में महानदी घाटों में ग्राम भुईगांव का रेत खदान पूरी निर्भीकता से चल रहा है। राजमार्ग 30 होते अन्य स्थानों को रेत का परिवहन जारी है। लखनपुरी से मात्र 01 किमी पर चिनौरी कटिन में दर्शन किया जा सकता है। इसके साथ ही अन्य घाटों पर भी स्वीकृति की तैयारी चल रही है।
06. आज जिले में अचानक मौसम खराब हो गया। जहां जिला मुख्यालय में अपरान्ह बारिश तो कम हुई लेकिन यहां से सटे माकडी क्षेत्र में खुब आंधी तुफान आया। सिदेसर कटिन से लेकर कुरना तक बारिश कुछ ज्यादा रही। अभी भी मौसम खराब है।
07. इस वर्ष ईमली की आवक बढने के चलते साप्ताहिक बाजारों में इसकी कीमत बीज वाली 36 रूपये प्रति किलो खरीदी जा रही है, जो कि पहले 40-45 थी। निकाले गये बीज की कीमत ज्यादा है।
08. नगर के पुराने बस स्टैण्ड में यातायात पुलिस की कार्रवाई एवं बेतरतीब वाहनों को सही नहीं रखे जाने पर चालानी कार्रवाई की बातों को लेते हुए लोगों ने सुव्यवस्थित रखना शुरू कर दिया है,जो कि आज बस स्टैण्ड में दिखायी दिया।
09. मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो द्वारा रूपये पैसे का दाव लगाकर हार जीत का खेल खेलते पाये जाने से आरोपियो के कब्जे से 1000/- रू. व तास के 52 पत्ते जप्त कर अप0 पंजी0 कर विवेचना में लिया गया।
10. दुर्गूकाेंदल में मृतक अज्ञात पदार्थ का सेवन करने पर सीएचसी दुर्गूकोन्दल में ईलाज दौरान फौत हो जाने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏