आज की टॉप 10 खबर 03 अप्रेल 2025 गुरूवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
03  अप्रेल 2025 गुरूवार

✍️मनोज जायसवाल

————————- 

01. आज अपरान्ह राजमार्ग 30 तहसील कार्यालय के सामने में महानदी रेत खदान से बिना पीट पास कागजात के बाहर रेत ले जा रही हाईवा ट्रक पर तहसीलदार द्वारा कार्रवाई की गई। दो हाईवा मे को पीटपास होने का हवाला देते जाने दिया जबकि एक ट्रक को थाना चारामा में ले जाया गया। चारामा वि.खं. में सभी खदान बंद है,जबकि भुईगांव खदान से रेत ले जाना ड्रायवर द्वारा बताया गया। ”सशक्त पथ संवाद ” से तहसीलदार ने कहा कि चैन माउंटेन पर भी कार्रवाई होगी। कार्रवाई के लिए महानदी घाट गये थे,लेकिन नहीं मिला।

चित्र— राजमार्ग 30 चारामा में  अवैध रूप से परिवहन हो रहे हाईवा पर कार्रवाई करते तहसीलदार।

 

02. नगर में यातायात व्यवस्था सुधार हेतु यातायात पुलिस टीम कांकेर द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार दीपक साव यातायात प्रभारी कांकेर एवं टीम द्वारा मार्ग एव पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आज नगरपालिका टीम के द्वारा शहर के मस्जिद चौक से ठेला एव सब्जी पसरा वालो को हटाया गया। घड़ी चौक, परशु राम चौक में स्टापर लगाया गया, जिससे शहर में चलने वाली वाहनों की गति पर अंकुश लगाया जा सके दुर्घटना ना हो। जिला चिकित्सालय के अंदर जाकर पार्किंग व्यवस्था हो सुदृढ़ किया एवं नया बस स्टैंड मे भी बस एवं ऑटो चालकों को सही पार्किंग में लगाने समझाइए दिया गया। यातायात टीम द्वारा शहर में पार्किंग एवं मार्ग व्यवस्था में सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा.. शहर मे सभी चौक चौराहो पर एवं भीड़भाड़ वाले जगहों और मार्केट एरिया मे यातायात बल द्वारा लगातार ट्रैफिक व्यवस्थित किया जा रहा और यातायात पेट्रोलिंग द्वारा सतत इन इलाकों मे पेट्रोलिंग कर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

 वीडियो— कांकेर में यातायात व्यवस्था दुरूस्त करते यातायात की टीम।

 

03. लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के परिपालन में प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले की सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार से शनिवार तक एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक संचालित की जाएंगी। वहीं दो पॉलियों में संचालन होने वाली प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक तथा हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक संचालित की जाएंगी।

 

04. कांकेर जिले के ग्राम मरमाकोनाड़ी, बेलोड़ा, काकबरस में जलजीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत जन जल जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को जल संरक्षण, जल प्रबंधन और स्वच्छ पेयजल की महत्ता से जागरूक करना है। जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में जल संरक्षण का महत्व, पानी की बर्बादी रोकने और सतत जल आपूर्ति बनाए रखने, वर्षा जल संचयन अंर्तगत बारिश के पानी को संचित करने के लिए गांव में छोटे जलाशय, तालाब और छत जल संचयन तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया। जल गुणवत्ता की निगरानी के तहत हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने के लिए नियमित जल परीक्षण और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया गया। ग्राम के सरपंच ने जल संरक्षण को प्राथमिकता देने और गांव के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। साथ ही, लोगों ने जल प्रबंधन से जुड़े अपने विचार और अनुभव भी साझा किया तथा जिला समन्वयक ने ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

 05. चारामा जनपद कार्यालय के सामने पंडाल पर बैठे पंचायत सचिवों के लगातार हडताल के आज के दिन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर एवं समाजसेवी संस्था जनसहयोग की ओर से समर्थन दिया गया। अवसर पर जयकारे लगाये गये।

वीडियो—  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर एवं समाजसेवी संस्था  ‘जनसहयोग’ द्वारा आज चारामा में  पंचायत सचिवों के  धरना स्थल पर पहूंच कर  समर्थन दिया।

 

06. आज दोपहर से ही जिला मुख्यालय कांकेर में अच्छी बारिश हुई। इसके साथ नगर में बिजली भी बंद हो गई। ऐसा ही हाल चारामा विकासखंड का है,जहां खबर लिखे जाने तक बारिश हो रही है,बिजली का आनाजाना लगा हुआ है। इस  बारिश से कई किसानों के चेहरे भी खिल गये क्योंकि इस   वर्ष  गर्मी फसल में खेतों  तक पर्याप्त पानी नहीं पहूंच रही है‚सुख चुके खेतों को लाभ होगा। इसके साथ उडद या अन्य दलहनी फसल लगाए किसानों  ने बताया कि इन फसलों के लिए यह बारिश अमृत का काम करेगा जैसा ड्रीप एरीगेशन का अल्प पानी काम करता है।

 

07. जिले की आमजनता की राजस्व विभाग से संबंधित समस्याओं और प्रकरणों का निबटारा करने के लिए कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार सभी अनुभाग में राजस्व शिविर आयोजित किए जाएंगे। अपर कलेक्टर श्री एस अहिरवार ने बताया कि इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। 

 

08. बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर में आगामी 07 अप्रैल से 21 अप्रैल, 13 मई से 27 मई तथा 16 जून से 30 जून तक राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन शिविरों में राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिले की प्रत्येक तहसील के ग्रामों में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सभी राजस्व न्यायालय संबंधी प्रकरण, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता, सीमांकन, व्यपवर्तन, वृक्ष कटाई, विवादित नामांतरण, विवादित खाता, सभी राजस्व न्यायालय, जनहानि, पशुहानि, फसल क्षति तथा भू-अर्जन संबंधी प्रकरण। भू-अभिलेख अंतर्गत वार्षिकी कृषि सांख्यिकीय सारणी तथा ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन, भूमिस्वामी के खाता में आधार, मोबाईल नंबर, किसान किताब एवं जेण्डर और राजस्व पखवाड़ा संबंधी कार्यक्रम अंतर्गत कोटवारों से मुनादी, प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही ऑनलाईन अपलोड, पंचानामा इत्यादि को मौके पर नोटिस ईश्तहार जारी करना, आय, जाति, निवास इत्यादि संबंधित प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही शिविर स्थल में निराकरण किया जाएगा।

 

09. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल   को हवलदार माधव सिंह सलाम जोकि 18 वर्ष की सेवा (19 महार रेजीमेंट) करें के पश्चात भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर सकुशल घर वापसी आने पर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। उनके स्वागत के लिए एक सम्मान रैली निकाली गई जो कि घड़ी चौक कांकेर से उनके गृह ग्राम ढेकुना तक निकल गया । उनके स्वागत और सत्कार के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला कांकेर के सभी सदस्य, परिवारजन और बड़ी संख्या में गांव वाले आए हुए थे । परिवार जनों और ग्राम वासियों ने इस अवसर को एक महोत्सव के रूप में मनाया । साथ ही इस अवसर पर कांकेर जिला के विधायक  आशा राम नेताम  और नगर पालिका अध्यक्ष  अरुण कौशिक   भी उपस्थित रहे l 

 

10. प्रार्थी दिनांक 24.02.2025 को थाना भानुप्रतापपुर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी चिंताराम मरकाम पिता कानसाय मरकाम उम्र 64 वर्ष निवासी झलेयामारी हाल भानुप्रतापपुर संतोषीपारा जिला कांकेर ने ग्राम झलेयामारी में अपने खेत का मरम्मत जेसीबी नंबर सीजी 19 बीऍम 9568 के माध्यम से कर रहा था जेसीबी को किराए पर चलने वाले अपना पता मध्यप्रदेश भोपाल का होना बताया गया।

जेसीबी चलाने वाले प्रार्थी से एडवांस में 32500 लिया गया था 24 फरवरी 2025  को दो एजेंट प्रार्थी के घर आए और बताएं कि खेत मरम्मत के लिए और पैसा लगेगा बोलने पर प्रार्थी और दोनों एजेंट एक ही मोटरसाइकिल में बैठकर एसबीआई बैंक भानुप्रतापपुर आए! प्रार्थी एसबीआई बैंक से सेल्फ चेक के माध्यम से 7 लाख रुपए निकला था राशि निकालकर दोनो एजेंट के साथ प्रार्थी मोटरसाइकिल में बैठकर कांकेर रोड बसंत नगर गार्डन के पास आए तो वहीं पर गाड़ी रोक कर एजेंट द्वारा हमारे साहब को पैसा देना है बोलकर प्रार्थी के हाथ से 7 लाख रुपए को छीनकर एवं प्रार्थी को डरा धमका कर गाड़ी में बैठाकर दल्ली रोड ग्राम चौगेल नया पुलिया के पास छोड़कर मोटरसाइकिल से रुपए लेकर भाग जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना में भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 309(2). 351(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। विवेचना दौरान मामले की गंभीरता देखते हुये आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर इन्दिरा कल्याण ऐलिसेला (IPS) के दिशानिर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर   संदीप पटेल (IPS),अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भानुप्रतापपुर श्री शेर बहादुर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम को दिगर राज्य उत्तर प्रदेश मेरठ भेजा गया, साइबर सेल कांकेर के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश कर मामले मे एक आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करने से आज दिनांक 3/4/2025 को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर रामेश्वर देशमुख द्वारा गठित टीम -उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सहायक उप निरीक्षक कैलाश पांडे, आरक्षक क्रमांक 1385 प्रणय यादव, आरक्षक क्रमांक 507 छोटेलाल गुरुवर के द्वारा दीगर राज्य मेरठ उत्तरप्रदेश जाकर लूट कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में विशेष योगदान रहा हैं।

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *