
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
28 मार्च 2025 शुक्रवार
✍️मनोज जायसवाल
——————–
-कांकेर जिले मे बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस कांकेर द्वारा इस सप्ताह की गई प्रवर्तन कार्यवाही। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम बताया- पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई. के. एलिसेला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा के निर्देशानुसार, दीपक साव यातायात प्रभारी कांकेर, उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी एवं यातायात टीम के द्वारा जिले मे आये दिन बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा शहर मे एवं शहर के बाहर तीन-चार टीम बनाकर लगातार सप्ताह भर 185 एम.वी.एक्ट (शराब सेवन कर वाहन चालान करना) को फोकस करते हुए मे बिना हेलमेट, तीन सवारी, मोडिफाई साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न पर 45 प्रकरण पर 13500/- रूपये चलानी कार्यवाही की गयी एवं 185 एम.वी.एक्ट (शराब सेवन कर वाहन चालन करना ) 06 प्रकरण माननीय न्यायलय के के समक्ष पेश करने पर माननीय न्यायलय द्वारा अर्थदंड 60000/- की राशि लेकर कार्यवाही की गई। इसके साथ सड़क दुर्घटनाओ को रोकने आगे कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ऐसा बताया गया।
——————–
01. तीन दिनी धरना प्रदर्शन हडताल के आखिरी दिन प्रदेश स्तर पर मनरेगा कर्मचारी संघ आज राजधानी रायपुर में अपनी मांगों के संदर्भ मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने गये थे,लेकिन प्रतिनिधी के तौर पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। अनुविभागीय अधिकारी ने तत्संबंधी मांगों को शासन को पहूंचाने की बात कही।
चित्र-राजधानी रायपुर में मनरेगा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
चित्र-कांकेर में मनरेगा कर्मचारी सडक की लडाई लडते राजमार्ग में आंदोलन करते हुए।
02. इधर पंचायत सचिवों के आज 10 वें दिन छत्तीसगढ के ब्लाक मुख्यालयों पर डटे रहे। हाल में पंचायत चुनाव हुए हैं,इसके बाद से ही सचिव हडताल पर चले जाने से पंचायतों का कार्य सुस्त पडा है। विकास कार्यों के संदर्भ इस तरह स्थिति बनी रही स्थिति अच्छी नहीं होगी।
03. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 03 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।