आज की टॉप 10 खबर 22 मार्च 2025 शनिवार

कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
22 मार्च 2025  शनिवार

✍️मनोज जायसवाल

––––––––––––––––––

 

01.जिले के नरहरपुर ब्लॉक में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 88 दंपति का विवाह संपन्न हुआ, जहां पर सभी नवदम्पतियों को 35-35 हजार रुपए के चेक वितरित वितरित किए गए। उक्त विवाह समारोह में पहुंचकर विधायक और कलेक्टर ने उन्हें नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि आज जिले के कांकेर और नरहरपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 88 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त भानुप्रतापपुर, चारामा, अंतागढ़ और दुर्गुकोंदल विकासखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।

 

02. विधायक और कलेक्टर ने सिंगारभाट स्थित खेल मैदान में प्रस्तावित एस्ट्रोटर्फ ग्रास फुटबॉल मैदान और सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही स्विमिंग पुल के जीर्णाेद्धार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी को गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।

 

03. कांकेर विधायक आशा राम नेताम और कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और शासकीय अस्पताल का आज सुबह सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंगारभाट स्थित गोंडवाना भवन परिसर में 26 मार्च से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बस्तर पंडुम की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही सभी प्रकार की अनिवार्य सेवाओं व सुविधाओं को उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इसमें हिस्सा लेने जिले के सभी 07 विकासखंड से आने वाले प्रतिभागियों की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए पूर्व में ही जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

 

04. कोमल देव शासकीय जिला चिकित्सालय का विधायक  और कलेक्टर   द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों का हालचाल जाना। इसके अलावा अस्पताल परिसर में अधूरे भवन निर्माण कार्य में विलंब होने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को साफ तौर पर कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें । साथ ही अस्पताल कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए।

 

05. नगर के ऐतिहासिक पुराने कचहरी परिसर में प्रवेश द्वार के जीर्णाेद्धार कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। साथ ही प्रस्तावित भवन और डोम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। सेंट्रल लाइब्रेरी और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए विधायक ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक और वरिष्ठ नागरिक महेश जैन भी उपस्थित थे।

 

06. आज विश्व जलदिवस के अवसर परे जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन के तत्वाधान में सखी संगिनी सिटी वूमेंस क्लब कांकेर द्वारा विश्व जल दिवस मनाया गया। पालिका कांकेर से जुड़कर नमामि गंगे फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा तालाब के आसपास सफाई की गई। सफाई उपरांत हमारे आसपास तालाब, पोखर, कुएं नदियां, बांध को बचाने इनके संवर्धन और संरक्षण मुहिम चलाने का प्रण लिया।

 

07. हमारे आसपास में स्थित तालाब, नदियां, कुएं बावड़ियां ,पोखर यह सभी हमारे समाज और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, इनके बिना कोई भी धार्मिक कार्य अनुष्ठान अधूरा सा लगता है। उनकी उपेक्षा से हमारी सभ्यता को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है इसे नुकसान को बचाने के लिए जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन से जारी शपथपत्र से वहां उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाई गई और यह आग्रह किया गया कि जल ही जीवन है, और इसके संरक्षण के बिना हमारे अस्तित्व की कल्पना संभव नहीं। यह शपथ दिलाया गया जीवनधारा नमामि गंगे फाउंडेशन की कार्यक्रम में नगर के प्रमुख नगर पालिका अध्यक्ष अरुण कौशिक, जिला अध्यक्ष महेश जैन, श्रीमती शालिनी राजपूत राजीव लोचन सिंह, दीपक खटवानी गिरधारी यादव, अविनाश नेगी, विजय लक्ष्मी, कौशिक पद्मिनी साहू, मेरा सलाम मंजू सारथी, राजू कोठारी, वैभव कौशिक, अलका कोठारी, अनीता सत्येंद्र सोनी, मनोज राजपूत, महेश ठाकुर, जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रीना लारिया व प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे

 

08. नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई शिक्षा संस्थान नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रवादी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को की जाएगी जिले के कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

09. यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगी शिक्षार्थी सुविधा अनुसार निर्धारित समय के भीतर आकलन परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे । जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल द्वारा जिला के सातों विकासखण्ड अधिकारियों से परीक्षा पूर्व तैयारी की जानकारी ली गई एवं महापरीक्षा अभियान को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक आयोजित करने की बात कही । जिला परियोजना अधिकारी पुष्पांजलि ठाकुर ने बताया कि साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 602 केंद्र एवं केंद्राध्यक्ष बनाए गए जिसमें 18000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे । ग्राम प्रभारी एवं स्वयं सेवी शिक्षकों के द्वारा जिले में सभी शिक्षार्थियों को सम्मिलित होने के लिए गुलाल लगाकर, नारियल एवं बुके देकर ससम्मान आमंत्रित भी किया जा रहा है।परीक्षा तिथि को परीक्षा केंद्रों के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं विकासखंड स्तर पर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा जिला एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है परीक्षा के लिए केंद्र अध्यक्ष पर्यवेक्षक सह मूल्यांकन करता नियुक्त कर लिए गए है।

 

10. बीती रात्रि तेज अंधड‚गरज‚चमक बारिश के चलते बाधित हुआ  विद्‍युत  सप्लाई। आज भी देर शाम मौसम खराब

 

 

टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏

  • Related Posts

    आज की टॉप 10 खबर 08 अगस्त 2025 शुक्रवार

    कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से…. 08  अगस्त  2025  शुक्रवार ✍️मनोज जायसवाल ———— संपादकीय- आज कुछ लोग चाहते हैं कि कर्म ही न करना पड़े और किसी चमत्कार से…

    ”राखी विथ खाकी” कांकेर के जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल में अद्भुत आयोजन।

    (मनोज जायसवाल) —जेपी इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने सदैव की तरह स्वागतम् की सांगीतिक प्रस्तुती से सबका मन मोहा। कांकेर (सशक्त पथ संवाद)।रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *