
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
06 मार्च 2025 गुरूवार
✍️मनोज जायसवाल
01. नगरपालिका परिषद कांकेर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी 21 वार्ड के पार्षदों का आज नया बस स्टैण्ड के शेड प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एसडीएम एवं प्रशासक श्री अरुण कुमार वर्मा के द्वारा पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग, जिला पंचायत कांकेर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी, उपाध्यक्ष श्रीमती तारा ठाकुर आदि मंच पर उपस्थित थे।स्थानीय बस स्टैंड परिसर में स्थित बाज़ार शेड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगरपालिका कांकेर के अध्यक्ष अरुण कौशिक को प्रशासक ने पद की गरिमा और भारत के संविधान की गरिमा अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात् सभी 21 वार्डो के पार्षदों को पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से सांसद श्रीनाग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी 21 वार्ड पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार कांकेर नगर का चहुमुखी विकास हो तथा इसके लिए सभी को एक साथ मिलकर अपना योगदान देने का आव्हान किया। इसके पहले, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीकौशिक ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के समुचित विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को एक साथ मिलजुलकर काम करते हुए सहयोग करने की बात कही। इसके अलावा पूर्व सांसद मोहन मंडावी, वरिष्ठ नागरिक महेश जैन ने भी संक्षित उद्बोधन दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा सलाम, शालिनी राजपूत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
02. आमंत्रण कार्ड में समय अपरान्ह 2 बजे प्रिंट होने के चलते आम लोग दो बजे आयोजन को लेकर आये थे, लेकिन समय टलने के बाद कई दूरस्थ के लोग चले भी गये।
03. समय में बदलाव का कारण विधानसभा सत्र के चलते हुआ। जहां देर शाम 6 बजे आगमन एवं शपथ ग्रहण होने की खबर बतायी गई।
04. अन्य सर्व पिछडा वर्ग संगठन के जिलाध्यक्ष,ब्लाक अध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ सहित सभी पदाधिकारी अपने पिछडा वर्ग के नेता नव निर्वाचित कांकेर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष से भेंट मुलाकात करने उनके निजी कार्यालय जाकर मुलाकात की। मौके पर पिछडा वर्ग जिंदाबाद के नारे भी लगे। साहित्य‚कला जगत‚समाजसेवा को समर्पित पोर्टल सशक्त हस्ताक्षर एवं सशक्त पथ के माध्यम दिया संदेश किया आभार…
(सर्व पिछडा वर्ग समाज के पदाधिकारियों से भेंट मुलाकात में बधाई स्वीकार करते नव निर्वाचित कांकेर नगरपालिका अध्यक्ष अरूण कौशिक)
05. खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय महिला खेलकूद का आयोजन 07 मार्च को नरहरदेव के मैदान में आयोजित किया जाएगा। खेल अधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, तवा फेंक, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, रस्साकस्सी एवं वेटलिफ्टिंग का आयोजन दो ग्रुपों में किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।
06. जिले के युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर है। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइटपीएम इंटर्नशिप डाट एमसीए डाट जीओवी डाट इन में 12 मार्च तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस स्कीम के तहत दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6000 रूपए का एक मुस्त ग्रांट तथा 12 महीने तक इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
.
07. योजना का उद्देश्य युवाओं के कैरियर को शुरुआती दौर पर आगे बढ़ाना है, ऐसे में इंटर्नशिप के साथ उम्मीदवार अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें देश के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है। स्कीम संबंधी अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।
08. आज श्रीसोनी परिवार,किरण ज्वेलर्स द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का अंतिम समापन रोज को भक्तों की काफी भीड देखने मिली। अगले महीने अप्रेल में डॉ. इंद्रदेवेश्वरानंद सरस्वती महाराज का चारामा नगर में कथा श्रवण का अवसर मिलेगा।
07. चारामा में नये थाना प्रभारी ने सम्हाला प्रभार। आम लोगों ने कहा महानदी में अवैध रेत उत्खनन के चलते अशांति होती रही है। आशा है‚ तनाव का माहौल देखने नहीं मिलेगा।
09. जिले में अचानक फिर से ठंड बढी।
10. महानदी घाटों से चैन माउंटेन की जप्ती के बाद कुछ शांति। लोगों ने कहा अवैध उत्खनन पूर्णतः बंद होनी चाहिए।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏