
कांकेर टॉप 10 अब पढें विस्तार से….
24 फरवरी 2025 रविवार
✍️मनोज जायसवाल
01. लखनपुरी में चल रहे श्री शिव महापुराण कथा में आज 6 वें दिन 24 फरवरी को महाराज पं. रमाकांत शर्मा द्वारा पार्वती का कालिका अवतार, उपमन्यु साथ ही पूरे द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा सुनायी।
02. पूरे विस्तार से द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा सुनाये जाने के चलते आज श्रीशिव महापुराण कथा में समय लगा देर से आरती की गई। कल 25 फरवरी को बिल्ब पत्र वर्षा एवं हवन पूर्णाहुति का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक होगा।
03. चारामा से कांकेर जा रही भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने सडक में हादसे में घायल जरूरतमंद घायल व्यक्ति को अपने गार्ड की सहायता से अस्पताल पहूंचाया। उनके बेहतर ईलाज के लिए निर्देश दिए गए।
ग्राम साल्हेटोला में विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी जी के साथ सर्व धोबी समाज ब्लॉक चारामा द्वारा आयोजित संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित समाज के लोगों को शुभकामनाएं दिए।
रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कांकेर एवं कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र पखांजूर के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक उत्सव उमंग-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल व विशिष्ट अतिथि कलेक्टर कांकेर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के आधिपत्य में किया गया।
04.संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट के सभा भवन के तीसरे तल में जिले के सभी लोकसेवा संचालकों, वीएलई की कल 10.30 बजे एग्रीस्टेक प्रोजेक्ट,बी.सी. सर्विस, ई-डिस्ट्रिक्ट एनपीएस,एनएफडीपी सर्वे एजेंडा के साथ मीटिंग रखी गई है। सुचना में बताया गया है कि अन्य शासकीय एजेंडे पर भी चर्चा किया जायेगा। इस मीटिंग में सीएससी राज्य कार्यालय से ट्रेनर आएंगे।
ग्राम पंचायत गितपहर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चौक बाजार पारा रंगमंच के पास देवों में देव महादेव के प्रादुर्भाव का पावन पर्व महाशिवरात्रि पर पिपलेश्वर महादेव एवं गीतपाहरेश्वर महादेव का अभिषेक, पूजन, व्रत ,आराधना का कार्यक्रम रखा गया है। इस दिन रंगमंच में दो मंडलियों द्वारा मानस पाठ एवं रात्रि में झांकी रामसत्ता का आयोजन किया गया है ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रति युवा साथीयों ,चंपालाल,महेंद सिन्हा,ईश्व र,प्रीतम कुलदीप, प्रदीप ,राजेंद्र ,छेदु लाल, मनोहर शत्रुघ्न, जितेंद्र यादव में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
05. त्रि –स्तरीय आम निर्वाचन 2025 के तहत अंतिम चरण का मतदान के पश्चात सामग्री जमा करने के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने चार शिक्षकों को निलंबित किया है।
– ये क्या बात हुई कि जनपद अध्यक्ष निर्वाचन के लिए अधिसुचना जारी हुई और तय तारीख से पूर्व ही जनता के चुने जनपद सदस्य लापता हो गए। फोन तो चालू पर उठाना नहीं है। कहां किस जगह पर ये हैं‚ क्या गणित और क्या खेलॽ
06. तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जिले की अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा जनपद पंचायतों में 79.65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान समाप्ति के उपरांत जनपद पंचायत अंतागढ़ में 78.73 प्रतिशत और कोयलीबेड़ा में 80.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में कुल 01 लाख 32 हजार 579 मतदाताओं ने मतदान किया, इनमें 67552 पुरूष और 65027 महिला मतदाता सम्मिलित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में अंतिम चरण के मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
07. त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत कुल 166449 मतदाताओं में से 132579 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इनमें 67552 पुरूष और 65027 महिला मतदाता शामिल थे। इस प्रकार महिला की अपेक्षा पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अंतागढ़ में 48798 मतदाता में से 38420 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 19045 पुरूष और 19375 महिला मतदाता शामिल हुईं। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा में कुल 117651 मतदाताओं में से 94159 मतदाताओं ने वोट किया, इनमें 48507 पुरूष और 45652 महिला मतदाता शामिल रहे। इस तरह जिले की दोनों जनपद पंचायतों में कुल 132579 (79.65 प्रतिशत) मतदाताओं ने जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंच व पंच के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
08. कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की पहल पुना पर्रियान योजना के तहत क्षेत्र के ऐसे युवा छात्र जो सेना अग्निवीर, जल, थल, वायु सेना भर्ती, पुलिस एसआई भर्ती, पुलिस आरक्षक भर्ती, वनरक्षक भर्ती या ऐसे परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन छात्रों के लिए जिला प्रशासन कांकेर ने विकासखंड भानुप्रतापपुर मुख्यालय से 2 किमी की दुरी पर ग्राम चौगेल (मूल्ला) में शारिरीक दक्षता की तैयारी हेतु टै्रक का निर्माण किया गया है।
09. राज्य शासन ने जिले के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए “श्री रामलला दर्शन योजना“ शुरू की है। इस योजना के तहत हर साल लगभग 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की मुफ्त तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करता है। श्रद्धालुओं को विशेष “आस्था स्पेशल“ ट्रेनों के माध्यम से अयोध्या ले जाया जाता है, जहां वे श्री रामलला के दर्शन कर सकते हैं। जिले के अब तक 06 चरण में 444 श्रद्धालु श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना हुए हैं। श्रद्धालुओं को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से भेजा गया है, प्रत्येक चरण में 72 दर्शनार्थियों के साथ 02 अनुरक्षक भी शामिल रहेते हैं।
10. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा बाल एवं किशोर श्रम के उन्नमुलन की दिषा में बचाव अभियान कार्यक्रम अनुसंधान और तथ्य-खोज अध्ययन आदि जैसी विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुये 31 मार्च 2025 तक बाल श्रम (प्रतिषेध व विनियमन) अधिनियम 1986 बालक एवं कुमार श्रम (प्रतिशेध व विनियमन) अधिनियम 1986 यथा संषोधित 2016 के भाग-2, धारा-2 उल्लेखित अनुसूची अनुसार घरेलु श्रमिकों अथवा नौकरशाह के रूप में बच्चों का नियोजित तथा कारखाना, होटल एवं ढाबा, रेस्टोरेंट,घरेलू कामगार, ईंट भट्टा एवं खपरेल, ऑटो मोबाईल वर्कशाप एवं गैरेज आदि में बच्चों के नियोजन का प्रतिबंधित करने कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा बाल श्रम उन्मूलन का आयोजन हेतु जिला स्तरीय दल गठित कर जिले के विभिन्न संस्थानों में बाल व किशोर श्रमिक निरिक्षण, परिक्षण किया जा रहा है।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।🙏