
08 फरवरी 2025 शनिवार🙏
✍️मनोज जायसवाल
– नगरीय निकाय चुनाव को दो दिन बचे हैं‚इस संदर्भ नगर में प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा‚कांग्रेस ने नगरों में अपनी ताकत झाेंक दी है। कार्यकर्ता पूरे दल के साथ घर–घर दस्तक दे रहे हैं। अभी तक कहीं से भी कोई भी तनावपूर्ण घटना की खबर नहीं है।
01. नरहरपुर में आज प्रातः 10 बजे से बिजली बंद हुई थी, जो देर शाम 6.40 बजे तक बहाल हुई। दिन भर बिजली नहीं होने के चलते यहां मोबाईल कव्हरेज भी ध्वस्त ही रहा जिसके चलते लोग अपनों से संपर्क नहीं कर पाए। वहीं पेयजल सप्लाई में भी समस्या रही। एक दिन बंद रही बिजली का खामियाजा लोग दूसरे दिन तक भुगतेंगे। बहरहाल देर शाम को बिजली बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने कहा नरहरपुर में अमूमन विद्युत अवरोध की स्थिति रहती है,जिसके चलते आम लोग परेशान होते रहते हैं। कई लोगों को आज के बिजली बंद की सुचना नहीं थी।
02. नरहरपुर तहसील का सीमावर्ती चारामा विकासखंड के ग्राम बांडाटोला में किस तरह बिजली ठेकेदार तालाब के बीचोंबीच बडी लाईन ले जाने खंबे लगाये हैं, चित्र में खुद देख लें। बारिश में लबालब होने वाले इस तालाब जहां लोग निस्तारी करते हैं,करंट का खतरा मंडराता रहेगा। बिजली ठेकेदार इन दिनों ट्रेक्टर से विद्युत पोल खींच कर ले जाया जा रहा है,जिसके चलते पोल की गुणवत्ता तो खराब हो रही है, प्रधानमंत्री सडक भी प्रभावित हो रहा है।
03. कल 07 फरवरी को कांकेर जिला मुख्यालय से सटे कोकपुर में कथा समापन लाखों की भीड के साथ हुआ।
-आज 08 फरवरी से चारामा वि.खं. के ग्राम कोटेला में त्रि-दिवसीय भव्य मानस महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन 10 फरवरी तक होगा,जिसमें छत्तीसगढ की कई नामी मानस मंडलियां शिरकत कर रही है। गांव का वातावरण राममय हो गया है। चुनावी समय में आयोजन समिति द्वारा शुभारंभ एवं समापन दिवस पर गांव के प्रबुद्वजीवियों को अतिथि बनाया गया है। ग्रामवासियों द्वारा आमंत्रण पूरे क्षेत्र में दिया गया है। विद्युत विभाग से भी सहयोग की आशा की जा रही है कि आयोजन के इन दिनों में बिजली आपूर्ति नियमित बहाल करें। लेकिन आज टांहकापार से निकलने वाली इस फीडर में बार-बार रूकावट के चलते परेशानी का सामना करना पडा। क्षेत्र में बीते दो दिनों से पुनः ठंड बढ गई है‚ जहां जंगली जानवरों की सुरक्षा मद्देनजर लोग एलर्ट पर हैं।
04. कोकपुर,कांकेर में आयोजित शिव महापुराण कथा समापन के पश्चात आज दूसरे दिन यह गांव सुना-सुना नजर आया। आने वाले कई दिनों तक यह सुनापन रहेगा। कहां वो सात दिन जहां कांकेर जिले के प्रत्येक गांव,छत्तीसगढ के साथ पूरे देश के कोने कोने से भक्तों का आगमन हुआ और समापन पश्चात यह कथा स्थल आने वाले समय में हमेशा के लिए याद बन जायेगा।
05. दिल्ली भाजपा की जबर्दस्त जीत पर कांकेर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांकेर में भी इस बार कांग्रेस का रिकार्ड ध्वस्त करने जा रही है।
06. नगरीय निकाय चुनाव संदर्भ भानुप्रतापपुर में वार्ड नंबर 02 में मनीषा राजीव श्रीवास अपनी मजबूत पकड बनाए हुए है। तीन प्रत्याशियों में एक निर्दलीय प्रत्याशी है। मनीषा राजीव श्रीवास जमी से जुडाव रहा है, जहां अपनी लोकप्रियता से लोगों के दिलों में जगह बनाई हुई है।
07. चारामा नगर पंचायत में एक पार्टी से जुडे कार्यकर्ता ने ही नाम ना छापने की शर्त पर सशक्त पथ संवाद से कहा कि वो ओवर कांफिडेंस से चल रहा है। स्थानीय पार्टी से जुडे लोगों को ही नहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।
08. चारामा विकाखंड के ग्राम कुर्रूभाट वार्ड नंबर 07 के मुद्दे को लेकर चारामा तहसील कार्यालय कूच किया गया था,जहां आज छुट्टी का दिन होने के चलते आवेदन नहीं दिया जा सका।
09. एक तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार हुई वहीं कांकेर नगरीय निकाय चुनाव पुर्व नगर के समाजसेवी मोहन सेनापति द्वारा आम आदमी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया। मात्र दो दिन बचे हैं,चुनाव को और अंतिम दिवस ही वे 11 फरवरी को अपनी इस्तीफा देने का मन बना लिया है।
10. सशक्त पथ संवाद से मुखातिब होते मोहन सेनापति ने बताया कि राजनीति में उनकी जाने की इच्छा नहीं रही। वे निर्दलीय नगर पालिका चुनाव लडना चाह रहे थे, जहां किसी के द्वारा साथ होने की कमी महसूस किया। विचार किया कि आम आदमी पार्टी ज्वाईन करूं तो कुछ साथ मिलेगा। प्राथमिक सदस्यता ग्रहण के वक्त चुनाव में साथ होने सहयोग की बात किया गया था,पर किसी का सहयोग नहीं मिला। यहां भी वे अकेले ही हो गए।
आज दिल्ली में पार्टी की हुई करारी हार के बाद मन और भी नहीं कर रहा है कि मैं आप के साथ रहूं। इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा देकर पूर्ववत समाजसेवा में अपना तन मन लगाकर लोगों की सेवा करूंगा।
टीप- 1. खबर लिखे जाने अभी तक हमारे पास किसी अप्रिय घटना दुर्घटना की खबर नहीं है।