
(मनोज जायसवाल)
कांकेर(सशक्त पथ संवाद) अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडित प्रदीप मिश्रा का कथा वाचन शिव पुराण मे लाखों की संख्या मे कथा सुनने शिव भक्त जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोकपुर के कथा स्थल पंडाल में पहुचने लगे है। जहां भक्तों के लिए कई लोगों ने सेवा कार्य के इस पुनीत अवसर पर निःशुल्क सेवा देकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में भक्त गणो के लिए शहर का प्रतिष्ठित क्लब सखी संगनी सिटी व्युमेन क्लब कांकेर के द्वारा 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नियमित रुप से पोहे के रुप मे नाश्ते का वितरण किया जा रहा है,जिसकी शुरुवात 31 जनवरी से 07 फरवरी तक किया जायेगा।
इसी क्रम मे आज 04 दिन पोहा का वितरण किया। शिव भक्तों ने क्लब की महिलाओं के कार्यों की प्रसंशा की और कुछ यु-ट्युबर्स ने वीडियो भी बनाया इसके साथ ही सखी संगिनी की सदस्यो के दवारा शिव कथा पंडाल में भंडारा स्थल, व शिवभक्त को व्यवस्थित कर अपनी सेवा दे रही है।
वितरण कार्यक्रम मे सखी संगनी की प्रमुख रीना लारिया, पद्मिनी साहू, शालिनी राजपूत, पूर्णिमा जायसवाल, हर्षा कोठारी, विजयलक्ष्मी कौशिक, अनु गुप्ता, कनकलता जोशी, अलका कोठारी, अंबालिका गुप्ता, विरल कोठारी, सरिता राठी गीतांजलि देव ज्योत्सना गुप्ता, धीरज जायसवाल, राजू कोठारी, रूपेन्द् गुप्ता आदि ने विशेष सहयोग देते हुए बढचढ कर अपनी सहभागिता निभायी।